22.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 1, 2023

रामलीला मंच पर रावण का गुटखा खाते हुए वायरल हुआ वीडियो, लोग बोले, मुंह में रजनीगंधा, पैरों में दुनिया

- विज्ञापन -

Ravana ate Gutkha: दशहरे के दिन रावण दहन किया जाता है। इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। देशभर में 24 अक्टूबर को रावण दहन किया जाना है, जिसके लिए काफी तैयारियां की गई हैं. इसी बीच रावण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो रामलीला के मंच पर खड़े होकर गुटखा खा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब मजे ले रहे हैं.

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो लखनऊ या कानपुर का है, जहां रामलीला में रावण बना एक शख्स मंच पर खड़ा हो गया और रावण की शक्ल में गुटखा खाने लगा. वहां मौजूद दर्शकों ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

वीडियो शेयर करते हुए @Live_Gyan ने लिखा, ‘लखनऊ, कानपुर का रावण. रजनीगंधा खाना. क्या आपने विज्ञापन देखा था, मुँह में रजनीगंधा, पैरों में दुनिया!’ एक ने लिखा, ‘जब रजनीगंधा खाने से दुनिया मेरे कदमों पर आ रही है तो मैंने व्यर्थ ही तपस्या की।’ नीरज ने लिखा, ‘अपनी हत्या से कुछ क्षण पहले लंकापति लंका में नृत्य कर रही मनमोहक नर्तकियों के बीच शांति से बैठकर ‘रजनीगंधा’ खा रहे थे।’

अक्षय ने लिखा, ‘अब अगर रावण कानपुर का है तो रजनीगंधा खा रहा होगा। ‘अगर वह दिल्ली से होते तो छोले-कुलचे खा रहे होते।’ पीयूष ने लिखा, ‘संदेश गहरा है, कलयुग में गुटखा खाओगे तो रामलीला में रावण कहलाओगे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘रावण नाम सुनते ही मन में बुराई का ख्याल आता है, हालांकि आजकल मसालों के मामले में कनपुरियों का बोलबाला है और अब कलयुग का ये रावण रजनीगंधा खा रहा है। यह मसाला निर्माताओं के खिलाफ कोई साजिश नहीं है.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, कुछ का कहना है कि गुटखा खाकर इस रावण ने खुद को कलयुग का रावण साबित कर दिया है. अर्थात् इस समय जो गुटखा खाएगा, वह रावण कहलाएगा।

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

Leave a reply

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें