9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

हमीरपुर के मटन सिद्ध में गाड़ी के स्पेयर पार्ट्स चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Hamirpur News: सदर थाना हमीरपुर के तहत मटन सिद्ध में गाड़ी से स्पेयर पार्ट की चोरी का मामला सामने आया है. शनिवार रात को चोरी का वीडियो साथ लगती दुकानों के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है. यहां पर यह चोरी पहली दफा नहीं बल्कि तीसरी बार सामने आई है. मामले में गाड़ी के मालिक अजय कुमार ने सदर थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवा दी है. जीप के मालिक अजय ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मटन सिद्ध के पास 18 मार्च शनिवार रात को 12:00 बजे के करीब उनके गाड़ी का स्पेयर पार्ट चोरी हुआ है.

सीसीटीवी कैमरा में चोरी की यह वारदात कैद हुई है, लेकिन सीसीटीवी कुछ दूरी पर लगा हुआ था, जिस वजह से आरोपियों के चेहरे स्पष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सितंबर माह में चोरी की घटना सामने आई थी. एक दफा तो चोर गाड़ी के टायर खोलकर ही चुरा ले गए थे. उन्होंने कहा कि ताजा मामले में 18 मार्च यानी शनिवार रात को 2 लोग जीप की स्टेपनी टायर चोरी कर ले गए हैं.

उन्होंने कहा कि एक के बाद एक लगातार यहां पर बेखौफ होकर चोर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने हमीरपुर थाना पुलिस से मामले में जल्द से जल्द त्वरित कार्रवाई करने की मांग उठाई है. शिकायत पत्र के साथ ही अजय कुमार ने साथ लगती दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुए वीडियो को भी पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अशोक वर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस टीम से इस बारे में जानकारी ली जाएगी. उन्होंने कहा कि शिकायत पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही सदर थाना हमीरपुर के तहत ही लम्बलू में पीएनबी बैंक की शाखा में भी चोरी की वारदात सामने आई थी. यहां पर आरोपी चोरों ने नगदी ना मिलने पर बैंक के रिकॉर्ड को ही आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में भी अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. वहीं, अब ताजा मामला जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे मटन सिद्ध में सामने आया है. संभावना जताई जा रही है कि नशे के दलदल में फंसे युवक इस तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ताकि वह आपने नशे की जरूरतों को पूरा कर सकें.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: