शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Vastu Tips: घर में रखें ‘सोने’ जैसा यह जादुई पत्थर, चुंबक की तरह खींचा चला आएगा पैसा

Share

New Delhi News: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके जीवन में कभी पैसों की कमी न हो. Vastu Tips और रत्न शास्त्र में पाइराइट (Pyrite) को धन आकर्षित करने वाला सबसे ताकतवर रत्न माना गया है. इसे आम भाषा में ‘सोने का पत्थर’ या ‘फूल का पत्थर’ भी कहते हैं. यह अपनी सुनहरी चमक से सकारात्मक ऊर्जा को खींचता है. इसे पास रखते ही तिजोरी और पर्स में धन बढ़ने लगता है.

मनी मैग्नेट कहलाता है यह रत्न

फेंगशुई और क्रिस्टल हीलिंग में पाइराइट को ‘मनी मैग्नेट’ का दर्जा मिला है. Vastu Tips के अनुसार, यह पत्थर सिर्फ पैसा ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और साहस भी बढ़ाता है. व्यापारी इसे ‘मर्चेन्ट स्टोन’ (Merchant’s Stone) कहते हैं. इसे दुकान के कैश काउंटर पर रखने से बिक्री में बढ़ोतरी होती है. नौकरी करने वाले लोग भी तरक्की और सैलरी बढ़ने की उम्मीद में इसे पहनते हैं.

यह भी पढ़ें:  चमत्कार: तेलंगाना के इस मंदिर में अभिषेक के समय बंद हो जाती हैं माता की आँखें, वायरल वीडियो ने बढ़ाई चर्चा

रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा

पाइराइट पहनने से फंसा हुआ धन 21 से 40 दिनों में वापस मिलने लगता है. बिजनेस में नए क्लाइंट और ऑर्डर खुद-ब-खुद आने लगते हैं. Vastu Tips के जानकारों का मानना है कि यह रत्न नेगेटिव एनर्जी और नजर दोष से भी बचाता है. यह किस्मत के बंद दरवाजे खोलता है और सही फैसले लेने में मदद करता है.

पहनने का सही तरीका

इस रत्न का वजन कम से कम 8 से 12 रत्ती होना चाहिए. इसे हमेशा सोने या पंचधातु में जड़वाकर पहनें. चांदी में इसे पहनना वर्जित है. इसे दाहिने हाथ की मध्यमा (Middle) या अनामिका (Ring) उंगली में पहनें. रविवार या गुरुवार की सुबह 6 से 8 बजे का समय इसके लिए सबसे शुभ है. पहनने से पहले इसे कच्चे दूध, शहद और गंगाजल में 11 मिनट डुबोएं. फिर ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं लक्ष्मीभ्यो नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें.

यह भी पढ़ें:  Vivah Muhurat 2026: जनवरी में नहीं बजेगी शहनाई, नोट करें पूरे साल की शुभ तारीखें

तिजोरी में रखने के नियम

आप पाइराइट का छोटा टुकड़ा अपने पर्स में भी रख सकते हैं. Vastu Tips के मुताबिक, कार्यस्थल की दक्षिण-पूर्व (South-East) दिशा में इसका पिरामिड रखना फायदेमंद होता है. रात को सोते समय इसे तकिए के नीचे रखने से धन कमाने के नए रास्ते सूझते हैं. इसे लाल कपड़े में तीन चीनी सिक्कों के साथ बांधकर तिजोरी में रखें. ध्यान रहे कि इसे कभी भी बाथरूम या गंदी जगह पर न रखें और बाये हाथ में न पहनें.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News