शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

वाराणसी न्यूज: वकील राजा आनंद की मौत पर गहराया रहस्य, पत्नी ने खोला ‘कोडीन सिंडिकेट’ का राज

Share

Varanasi News: बर्थरा कला निवासी अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष की पत्नी भारती सिंह ने इसे सोची-समझी साजिश बताया है। उनका आरोप है कि पुलिस शिकायत के बाद भी हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। यह मामला अब वाराणसी न्यूज में चर्चा का मुख्य विषय बन गया है। पत्नी ने दावा किया है कि उनके पति को जहर देकर मारा गया है।

कोडीन सिरप सिंडिकेट से जुड़े हैं तार

भारती सिंह ने पति की हत्या के पीछे कोडीन युक्त कफ सिरप सिंडिकेट का हाथ बताया है। राजा आनंद ने चंदौली में पकड़े गए एक कंटेनर की मुखबिरी की थी। इसी वजह से माफिया उन्हें रास्ते से हटाना चाहते थे। भारती ने शुभम जायसवाल और अमित सिंह टाटा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके अनुसार, जिस पार्टी में राजा आनंद गए थे, वहां कॉफी पर जहर दिया गया। उस समय शुभम और अमित वहां मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  धर्मस्थला सामूहिक दफन: पानी के रिसाव से उत्खनन में आ रही बाधा, सावधानी से की जा रही शवों की तलाश

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस की थ्योरी पर सवाल

पुलिस ने राजा आनंद की मौत का कारण शराब बताया है। वहीं, परिजनों का दावा है कि राजा आनंद शराब का सेवन नहीं करते थे। भारती ने बताया कि उनके पति पर पहले भी छह बार जानलेवा हमले हुए थे। अवनींद्र सिंह ने उन्हें 14 धमकी भरे मैसेज भी भेजे थे। वाराणसी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार, शव की जांच रिपोर्ट पर भी संदेह है। पांच जगह जांच होनी थी, लेकिन रिपोर्ट केवल रामनगर लैब से आई है।

यह भी पढ़ें:  यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर: आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में सरेंडर

परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

अधिवक्ता राजा आनंद अपने पीछे तीन छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस कॉल डिटेल और मैसेज खंगाल रही है। संबंधित लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। एक साल पहले भी राजा आनंद एक पार्टी के बाद बीमार पड़ गए थे। पीड़ित परिवार लगातार प्रशासन से निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगा रहा है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News