New Delhi News: राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् को लेकर राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बीच जमकर जुबानी जंग हुई। शाह ने इस विषय पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जो लोग इस गीत के महत्व को नहीं जानते, वे इसे चुनाव से जोड़ रहे हैं। पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने वंदे मातरम् के नारे लगाए। खरगे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन्हें कल तक यह गीत याद नहीं था, आज वही इसकी चिंता कर रहे हैं।
शाह का तंज, खरगे का पलटवार
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष वंदे मातरम् जैसे राष्ट्रीय महत्व के विषय को राजनीतिक रंग दे रहा है। इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने सदन में वंदे मातरम्, वंदे मातरम् के नारे लगाए। खरगे ने सभापति को धन्यवाद देते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूं। मैं 60 सालों से यही गाना गा रहा हूं। जो लोग यह गीत नहीं गाते थे, उन्होंने तो अभी शुरुआत की है।” खरगे ने कांग्रेस की ओर से गीत के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी को नमन किया।
‘मुस्लिम लीग के साथ सरकार बनाने वाले देशभक्ति न सिखाएं’
मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी की देशभक्ति की परिभाषा पर सवाल उठाए। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि ये वही लोग हैं जिन्होंने पहले मुस्लिम लीग के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। खरगे ने तीखे लहजे में पूछा, “उस समय इनकी देशभक्ति कहां गई थी?” उन्होंने कहा कि आज वही लोग चिंतित हैं और देशभक्ति की बात कर रहे हैं। खरगे ने वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान बीजेपी को उनके ऐतिहासिक गठबंधनों की याद दिलाई।
