शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

वडोदरा: गोलगप्पे को लेकर महिला ने सड़क पर दिया अनोखा धरना, वीडियो हुआ वायरल

Share

Vadodara News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सड़क के बीचोंबीच धरने पर बैठी नजर आ रही है। यह घटना गुजरात के वडोदरा शहर के सूरसागर इलाके की बताई जा रही है। महिला ने एक पानीपुरी वेंडर के खिलाफ यह अनोखा प्रदर्शन किया।

महिला का आरोप है कि उसने 20 रुपये देकर 6 गोलगप्पे मांगे थे लेकिन ठेले वाले ने केवल 4 गोलगप्पे दिए। इस बात को लेकर महिला इतनी नाराज हुई कि सड़क पर बैठकर धरना देने लगी। आसपास के लोग हैरानी से इस नजारे को देख रहे थे।

यह भी पढ़ें:  Indian Rupee: अगर 1 डॉलर बराबर 1 रुपया हुआ तो क्या होगा? 800 रुपये में मिलेगा iPhone

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो को यूजर @SachinGuptaUP ने एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपनी जगह से हिलने को तैयार नहीं है। इस वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी फैल रहा है।

लोगों ने इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। किसी ने इसे चटोरी दीदी का धरना बताया तो किसी ने इसे फालतू का ड्रामा कहा। एक यूजर ने लिखा कि भूख बड़ी चीज है भाई जबकि दूसरे ने कहा कि गोलगप्पों के लिए धरना देखकर हंसी आ गई।

यह भी पढ़ें:  एलोन मस्क बेटी विवियन: अरबपति पिता की संपत्ति से रहती है दूर, जीती है साधारण जीवन; जानें क्या है उनके सपने

लोगों की प्रतिक्रिया

कुछ लोगों ने मजाक में लिखा कि अब गोलगप्पे के लिए भी आरटीआई डालनी पड़ेगी क्या। वहीं कुछ यूजर्स ने महिला के इस कदम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि दीदी ने तो गोलगप्पों के लिए क्रांति कर दी। हर तरफ इसी वीडियो की चर्चा हो रही है।

यह घटना दिखाती है कि सोशल मीडिया पर आजकल किस तरह की चीजें वायरल होती हैं। लोगों का ध्यान खींचने के लिए अलगअलग तरीके अपनाए जाते हैं। इस मामले में तो गोलगप्पे ही चर्चा का विषय बन गए।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News