Dehradun News: उत्तराखंड में भारी बारिश ने मैदानी इलाकों में कहर बरपाया है। देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में खनन कार्य में लगे दस मजदूर ट्रॉली सहित टोंस नदी में बह गए। अब तक आठ मजदूरों के शव बरामद हो चुके हैं।
मंगलवार को हुई भारी बारिश ने देहरादून से लेकर ऋषिकेश तक के इलाकों को प्रभावित किया। सहस्त्रधारा के कार्लीगाड क्षेत्र में बादल फटने से पानी और मलबे का सैलाब आ गया। इससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।
मजदूरों की दर्दनाक मौत
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में मजदूर खनन कार्य में लगे हुए थे। अचानक नदी का बहाव तेज हो गया। मजदूरों ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रॉली पर चढ़ने की कोशिश की। लेकिन नदी का तेज बहाव उन्हें बहा ले गया।
वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूर काम कर रहे थे। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। मजदूरों के पास भागने का समय नहीं मिला। वे जोर-जोर से चिल्ला रहे थे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
बचाव अभियान जारी
एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गईं। अब तक आठ मजदूरों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इनमें चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। दो मजदूरों की तलाश जारी है।
बचाव दल लगातार काम कर रहा है। नदी का बहाव अभी भी तेज है जिससे बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है।
पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम
मसूरी में सभी होटलों और होम स्टे में ठहरे यात्रियों को यात्रा न करने की सलाह दी गई है। होटल एसोसिएशन ने सभी पर्यटकों के लिए एक दिन का निशुल्क प्रवास की व्यवस्था की है।
खतरे वाले होटलों से पर्यटकों को धर्मशालाओं और गुरुद्वारों में शिफ्ट किया जा रहा है। नगर पालिका की बसों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
छात्रों का बचाव
देहरादून के प्रेमनगर इलाके में देवभूमि इंस्टीट्यूट परिसर में जलभराव हो गया। करीब दो सौ छात्र-छात्राएं फंस गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया।
सहसपुर थाना क्षेत्र में उफनती नदी के बीच फंसे पांच लोगों को भी बचाया गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
यातायात प्रभावित
देहरादून के कैंट क्षेत्र में सड़क का एक हिस्सा नदी के तेज बहाव से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे यातायात बाधित हुआ है। कालसी-चकराता रोड पर मलबा आने से ट्रैफिक रोक दिया गया है।
रानीपोखरी इलाके में शीला की चौकी, गदुल और सनगांव गांव जाने वाले मार्ग पूरी तरह बंद हैं। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम चल रहा है।
जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
