शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

उत्तर प्रदेश न्यूज: आगरा में स्कूल प्रधानाध्यापक की पिटाई, स्वतंत्रता दिवस पर विवाद; वीडियो हुआ वायरल

Share

Uttar Pradesh News: आगरा के अछनेरा ब्लॉक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ीमा में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विवाद हुआ। प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह पर गांव प्रधान घनश्याम चौधरी और उनके समर्थकों ने हमला किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रधानाध्यापक ने पुलिस को बताया कि ध्वजारोहण को लेकर विवाद हुआ। आरोपियों ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटा और स्कूल के कमरे में बंद कर दिया। अन्य शिक्षकों ने मोबाइल से यह वीडियो बनाया, जिसके बाद आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया।

यह भी पढ़ें:  Mausam: उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, दक्षिण में मंडरा रहा 'दित्वा' तूफान का बड़ा खतरा; IMD ने जारी किया अलर्ट

पुलिस ने शुरू की जांच

थाना प्रभारी देवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। प्रधानाध्यापक ने दावा किया कि उनसे जबरन हस्ताक्षर कराए गए।

एबीएसए अछनेरा सौरभ आनंद ने बताया कि प्रधान और प्रधानाध्यापक के बीच पहले से तनाव था। उन्होंने कहा कि गांव प्रधान को ध्वजारोहण का अधिकार है, लेकिन शिक्षक से मारपीट गलत है।

घटना के बाद स्थानीय स्तर पर नाराजगी है। शिक्षक संगठनों ने इसकी निंदा की है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें:  ताजा खबर: हमीरपुर में बैंक मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार, चिट्टा बरामद
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News