शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Uttar Pradesh News: पति ने खुद कराई पत्नी की प्रेमी से शादी, 2 बच्चों को छोड़कर डोली चढ़ी मां

Share

Uttar Pradesh News: संत कबीरनगर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. महिला ने अपने 9 साल पुराने रिश्ते को तोड़कर प्रेमी का हाथ थाम लिया. इतना ही नहीं, उसने अपने दो मासूम बच्चों को भी छोड़ दिया. पति ने खुद मंदिर में खड़े होकर यह शादी संपन्न कराई. यह अनोखी घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. Uttar Pradesh News में इस तरह के मामले कम ही देखने को मिलते हैं.

मंदिर में लिए सात फेरे

यह पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पति ने पहले पत्नी के साथ कोर्ट में कानूनी प्रक्रिया पूरी की और नोटरी बनवाई. इसके बाद उसने एक मंदिर में पूरे विधि-विधान से पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करा दी. पति ने अपनी रजामंदी से पत्नी का हाथ प्रेमी को सौंप दिया. इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने भी जयमाला कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस घटना की चर्चा अब पूरे Uttar Pradesh News में हो रही है.

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी: ईडी केस में कोर्ट का इनकार, कांग्रेस का बीजेपी मुख्यालय पर हल्ला बोल, कहा- आधारहीन था केस

2017 में हुई थी शादी

कटार जोत गांव के रहने वाले बबलू की शादी साल 2017 में राधिका के साथ हुई थी. राधिका गोरखपुर के बेल घाट थाना क्षेत्र की रहने वाली है. शादी के बाद दोनों का जीवन खुशहाल था. इनके दो बच्चे भी हैं, जिनमें 7 साल का बेटा आर्यन और 2 साल की बेटी शिवानी शामिल है. बबलू काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता था. इसी दौरान राधिका को गांव के ही एक युवक से प्यार हो गया. दोनों का प्रेम प्रसंग काफी समय तक चलता रहा.

यह भी पढ़ें:  आकाश प्राइम: भारत ने 15,000 फीट पर किया स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण, पाक, चीन और तुर्की की निकलेगी हेकड़ी

पत्नी ने प्रेमी को चुना, पति ने बच्चों को अपनाया

जब बबलू को पत्नी के प्रेम प्रसंग की भनक लगी, तो उसने राधिका को समझाने की कोशिश की. बात नहीं बनने पर उसने पत्नी के सामने विकल्प रखा. उसने पूछा कि वह पति और प्रेमी में से किसके साथ रहना चाहती है. राधिका ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई. इस पर बबलू ने बड़ा फैसला लिया. उसने कहा कि वह बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाएगा. महिला बच्चों को छोड़ने के लिए तैयार हो गई. इसके बाद बबलू ने पत्नी की शादी प्रेमी से करा दी और अब वह अपने बच्चों को अकेले पालेगा.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News