शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

उत्तर प्रदेश: दलित युवती का 10 दिन से सुराग नहीं, दिल्ली तक पहुंची पुलिस

Share

Rampur News: स्वार कोतवाली क्षेत्र से अपहृत दलित युवती का 10 दिन बाद भी पता नहीं चला है। पुलिस की सुस्ती देखकर परिजनों में भारी आक्रोश है। उत्तर प्रदेश के इस जिले में सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है।

सीसीटीवी में दिखा अपहरण

बीते 21 नवंबर को उत्तराखंड सीमा से सटे गांव से नाबालिग का अपहरण हुआ था। मुख्य चौराहे के कैमरे में युवती को बाइक पर ले जाते देखा गया। इसके बाद पिता ने रोहित मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी हसनपुर-उत्तरी गांव का निवासी है।

यह भी पढ़ें:  गाजियाबाद पुलिसकर्मी के वायरल वीडियो पर विवाद, धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप

दिल्ली में मिली लोकेशन

पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अब सूत्रों से युवती के दिल्ली में होने की जानकारी मिली है। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम दिल्ली में तलाश कर रही है। उधर, परिजनों ने एसपी से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News