शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव के सामने रोते हुए युवक ने पुलिस पर लगाए जातिगत अत्याचार और मारपीट के आरोप

Share

Uttar Pradesh News: कानपुर के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने पुलिस अत्याचार की कहानी सुनाते हुए रोता दिखाई दे रहा है। युवक ने पनकी थाना इंस्पेक्टर पर जातिगत अपमान और मारपीट का आरोप लगाया है।

थाने में हुई घटना का आरोप

सत्यम त्रिवेदी नामक युवक ने बताया कि 25 अप्रैल को पड़ोसी के साथ नाली को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने जातिगत टिप्पणी की। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उन्हें जमीन पर बैठाकर जूते से 25 बार मारा। इस घटना के बाद युवक न्याय की मांग लेकर अखिलेश यादव के पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: वोकेशनल ट्रेनर्स को मिलेगा 52 दिन का वार्षिक अवकाश, जनवरी 2026 से लागू

अखिलेश यादव ने दिया आश्वासन

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवक को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में उचित कार्रवाई कराएगी। युवक को कानपुर युवजन सभा अध्यक्ष अर्पित त्रिवेदी ने लखनऊ लेकर आए थे। मामले की जानकारी सपा नेता माता प्रसाद पांडेय को दी गई थी।

पुलिस अधिकारी का पक्ष

इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि सत्यम पर पहले से ही कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अधिकारी ने दावा किया कि सत्यम ने अपने पड़ोसी के साथ मारपीट की थी। पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इस मामले की जांच एडीसीपी पश्चिम को सौंपी है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल न्यूज: सुक्खू का जयराम पर वार, बोले- सराज के दुश्मन हैं, इसलिए नहीं मांग रहे 1500 करोड़
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News