शनिवार, जनवरी 10, 2026
2.4 C
London

उत्तर प्रदेश: जींस-टॉप पहनकर मांग रही थीं भीख, 9 ‘हाई-प्रोफाइल’ लड़कियों का सच आया सामने

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आंवला कस्बे में शुक्रवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। पुलिस ने यहां सड़कों पर घूम रहीं 9 युवतियों को हिरासत में लिया। ये लड़कियां जींस-टॉप पहनकर लोगों से पैसे मांग रही थीं। जांच में पता चला कि ये सभी अहमदाबाद की रहने वाली हैं। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में इन पर कार्रवाई की है। ये लड़कियां राहगीरों को अपनी झूठी कहानियां सुनाकर ठग रही थीं।

अहमदाबाद से आई थीं सभी लड़कियां

पुलिस की पूछताछ में इन युवतियों ने अपने पते अहमदाबाद, गुजरात बताए। इनमें उर्मी, नीतू, कुसुम, अंजलि, सुनीता, रीना, मनीषा, पूनम और टीना शामिल हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सबका शांतिभंग में चालान कर दिया। बाद में एसडीएम कोर्ट ने उन्हें दो-दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा किया। उत्तर प्रदेश पुलिस अब यह पता लगा रही है कि ये लड़कियां यहां क्यों आई थीं।

यह भी पढ़ें:  कांगड़ा न्यूज: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर बेटे ने किया जानलेवा हमला, सिर और हाथ से बहा खून

भावनात्मक कहानियां सुनाकर करती थीं ठगी

ये लड़कियां किसी शहरी मॉडल की तरह सज-धजकर सड़कों पर खड़ी थीं। वे आने-जाने वालों को रोकतीं और रोते हुए मदद मांगती थीं। वे लोगों से 100 से 200 रुपये तक वसूल रही थीं। उनकी बातों में आकर कई लोगों ने पैसे दे भी दिए। लेकिन कुछ जागरूक नागरिकों को उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही लड़कियों की पोल खुल गई।

संगठित गिरोह होने का शक

स्थानीय लोगों का कहना है कि पैसे न मिलने पर ये लड़कियां लोगों को डराती भी थीं। पुलिस को शक है कि यह उत्तर प्रदेश में सक्रिय किसी बड़े गिरोह का काम हो सकता है। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि इनके कॉल रिकॉर्ड और पिछली गतिविधियों की जांच हो रही है। पुलिस यह भी देख रही है कि क्या यह मानव तस्करी से जुड़ा मामला है। पुलिस ने नागरिकों से ऐसे संदिग्ध लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: हिमाचल प्रदेश में बाइक-ट्रक टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल

Hot this week

Related News

Popular Categories