न्यूयॉर्क. अमेरिका की 19 साल की कोको गॉफ (Coco Gauff) ने यूएस ओपन 2023 (US Open 2023) महिला एकल का खिताब जीता है. फाइनल मुकाबले में गॉफ ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को तीन सेट तक चले मुकाबले में 2-6, 6-3, 6-2 से मात दी. कोको गॉफ का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. कोको गॉफ साल 2022 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी.
कोको गॉफ ने दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी आर्यना सबालेंका के खिलाफ पहला सेट 2-6 गंवा दिया था, मगर इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और अगले दोनों सेट में आसानी से 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमा लिया.
यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं
कोको गॉफ साल 1999 के बाद यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. साल 2000 के बाद वह यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली चौथी अमेरिकी खिलाड़ी है. अमेरिका की स्लोन स्टीवेंस ने आखिरी बार 2017 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. छह साल बाद अमेरिका की खिलाड़ी ने यूएस ओपन का खिताब जीता है.