26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

Urfi Javed: ये कैसी ड्रेस, सिर्फ छुपाने वाले अंग की जगह से ही खुली थी, ब्रालेस लुक भी था हटके

Click to Open

Published on:

Click to Open

Urfi Javed New Look: बोल्डने का दूसरा नाम उर्फी जावेद एक बार फिर से वन संवर कर अपने घर से एक इवेंट के लिए निकली और हमेशा की तरह इस बार भी बवाल मचा दिया। The Mumbai Achievers Awards 2023 में शिरकत करने के लिए पहुंचीं उर्फी जावेद ने बार फिर से अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया।

उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक

इस बार फिर से उर्फी ने अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। यूं तो उर्फी पिंक लुक में बेहद प्यारी दिखाई दे रही थीं। लेकिन उन्होंने अपने इस लुक को बाकियों से लग बनाने के लिए सामने से बटरफ्लाई कट बनाया हुआ था। इसके साथ ही हसीना ने अपने इस लुक को ब्रालैस करके रखा हुआ था। जिसमें से उनके एसेट्स साफ दिखाई दे रहे थे।

Click to Open

ऐसे पूरा किया उर्फी ने लुक

ब्राइट मेकअप, शानदार हेयरस्टाइल और हाई हील्स के साथ उर्फी ने अपने इस लुक को पूरा किया था। इसके साथ ही हसीना ने रेड कार्पेट पर एक से बढकर एक शानदार पोज भी दिए।

सोशल मीडिया पर रहती हैं खूब एक्टिव

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने एक से बढ़कर बोल्ड वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उर्फी जावेद के फैंस को उनके लुक्स का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है।

लुक्स से देती हैं सरप्राइज

ऐसे में ये हसीना भी अपने फैंस को सरप्राइज देने में पीछे नहीं रहती है और एक से बढ़कर एक शानदार एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open