7.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

लाल साड़ी और ट्रांसपेरेंट ब्लाउज में बला सी खूबसूरती दिखी उर्फी जावेद, बड़े सितारों के बीच भी लूट ली महफिल

Urfi Javed: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए काफी चर्चा में रहती है साथ ही अजीबों-गरीब स्टाइल के लिए ट्रोल्स का शिकार भी होती हैं। इस बीच उर्फी का ट्रेडिशनल लुक चर्चा में बना हुआ है।

दरअसल, उर्फी जावेद अबूजानी और संदीप खोसला के इवेंट में रेड साड़ी पहनकर पहुंचीं, जिसमें उनका लुक देखने लायक रहा। उर्फी जावेद ने अपने ट्रेडिशनल लुक में वेस्टर्न का तड़का लगाने की कोशिश की। रेड साड़ी को एक्ट्रेस ने बखूबी वेस्टर्न टच दिया। वहीं सिर पर लगा उर्फी जावेद का क्राउन भी खूब सुर्खियों में रहा।

जावेद अबूजानी और संदीप खोसला के इवेंट में जया बच्चन, हुमा कुरैशी और कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी आए थे। लेकिन इस बीच भी उर्फी जावेद ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उर्फी जावेद अपनी इन फोटोज में कैमरों के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गईं।

बता दें कि उर्फी जावेद ने रेड साड़ी के साथ ट्रांसपैरेंट ब्लाउज पहना था, जिसपर रेड सुरोस्की लगी थी। उर्फी जावेद की जहां लोग तारीफ करते नजर आए। तो वहीं कुछ यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने लिखा, ‘ये देखो नालासोपारा की एलिजाबेथ।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘किसका मुकुट चुरा लाई ये।’

बता दें कि उर्फी जावेद ने अपने करियर के दौरान ‘मेरी दुर्गा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे कई टीवी शो में काम किया है। इसके अलाा वह ‘स्प्लिट्सविला 14’और ‘बिग बॉस 16’ रिएलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं।

Latest news
Related news