शुक्रवार, दिसम्बर 26, 2025

हंगामा: युवती ने पंचायत प्रधान को जड़े थप्पड़, पुलिस की वर्दी पर भी डाला हाथ, जानें क्या है पूरा मामला

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चिंतपूर्णी थाना क्षेत्र के रेही गांव में रास्ते के विवाद को सुलझाने गई पुलिस और पंचायत प्रधान पर एक युवती ने हमला कर दिया। युवती ने तैश में आकर पंचायत प्रधान को थप्पड़ जड़ दिए और बीच-बचाव करने आई महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ भी मारपीट की। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हाई वोल्टेज ड्रामा और मारपीट

यह पूरा मामला चिंतपूर्णी के रेही गांव का है। प्रेम चंद नामक व्यक्ति की शिकायत पर पंचायत प्रधान प्रतिभा कुमारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जैसे ही अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात सुननी शुरू की, दूसरे पक्ष की एक महिला और उसकी बेटी ने अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। देखते ही देखते युवती गाली-गलौच पर उतर आई। जब पंचायत प्रधान ने उसे समझाने की कोशिश की, तो युवती ने आपा खो दिया। उसने प्रधान के साथ हाथापाई शुरू कर दी और उन्हें कई चांटे रसीद कर दिए।

यह भी पढ़ें:  शिमला: खलीनी में कार और स्कूटी के बीच हुई भीषण टक्कर, दोनों वाहन हुए टुकड़े-टुकड़े; बाल-बाल बचे सवार

महिला कांस्टेबल से भी की हाथापाई

मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी बीच-बचाव के लिए आगे आए। लेकिन युवती का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए महिला कांस्टेबल ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती को पकड़ा। आरोपी को तुरंत चिंतपूर्णी थाना लाया गया। इसके बाद सिविल अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया गया। एसपी ऊना अमित यादव ने पुष्टि की है कि युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:  मंडी पुलिस: जोगिंद्रनगर में नशा तस्करी केस में दो युवक गिरफ्तार, 10 ग्राम हीरोइन बरामद

रास्ते के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा

इस विवाद की जड़ एक निजी रास्ता है। प्रेम चंद शर्मा, जो लंबे समय से चंडीगढ़ में रह रहे हैं, हाल ही में अपने पुश्तैनी घर रेही आए थे। उन्होंने देखा कि पड़ोसियों ने उनके रास्ते पर ईंटें और टीन के पतरे फेंक रखे हैं। प्रेम चंद के बार-बार कहने पर भी पड़ोसियों ने रास्ता साफ नहीं किया। हारकर उन्होंने पंचायत और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। गुरुवार को इसी समस्या का हल निकालने के लिए टीम गांव पहुंची थी, जिस दौरान यह सारा वाकया घटित हुआ।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News