बुधवार, दिसम्बर 31, 2025

Himachal News: खाना मांगने आए और नेवी से रिटायर्ड मालिक के पेट में घोंप दिया चाकू, सुंदरनगर में सनसनी

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में नववर्ष के जश्न के बीच अपराधियों ने खूनी खेल खेला। यहाँ होटल गार्डन ईव में मामूली विवाद पर होटल मालिक के पेट में चाकू घोंप दिया। घायल ललित नेवी से रिटायर्ड हैं और उनकी हालत गंभीर है। हमलावर एक कार में आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

खाने में देरी होने पर शुरू हुआ विवाद

मंगलवार देर शाम होटल के बाहर एक स्विफ्ट डिजायर कार रुकी। कार में एक किन्नर और तीन अन्य युवक सवार थे। मौके पर मौजूद कर्मचारी सचिन वर्मा ने बताया कि चारों होटल के अंदर आए। उन्होंने खाना ऑर्डर किया। खाना परोसने में थोड़ी देरी हुई तो वे शोर मचाने लगे। होटल मालिक ललित उस समय कैश काउंटर पर थे। उन्होंने आरोपियों को शोर न मचाने के लिए कहा। इस बात पर आरोपी काउंटर पर आ गए और ललित के साथ बहस करने लगे।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: गगल एयरपोर्ट पर वायुसेना की नाइट लैंडिंग, तेज गर्जना से सहमे लोग

वीडियो बनाने पर भड़के और बाहर खींचा

बहस के दौरान किन्नर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। दो युवकों के हाथों में चाकू थे। वे ललित को कैश काउंटर से खींचकर बाहर ले गए। ललित ने सबूत के लिए उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनता देख आरोपी और ज्यादा भड़क गए। उन्होंने ललित को पकड़कर बाहर खींच लिया। कर्मचारी सचिन ने अपने मालिक को छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने सचिन के साथ भी धक्का-मुक्की की।

पुलिस को बुलाने पर पेट में मारा चाकू

सचिन पुलिस को सूचना देने के लिए होटल के अंदर भागा। इसी बीच मौका पाकर आरोपियों ने ललित के पेट में चाकू मार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद वे गाड़ी लेकर सुंदरनगर की ओर भाग निकले। खून से लथपथ ललित को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। डीएसपी भारतभूषण ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  हसनगंज कांड: बिजली विभाग जेई पर दलित महिला के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप, कोर्ट ने दिए रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News