मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025

Upcoming IPO: बाजार में आएगा भूचाल! 13000 करोड़ की सरकारी कंपनी ला रही IPO, दो हफ्ते में खुलेगा दांव

Share

New Delhi News: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. देश की एक बड़ी सरकारी कंपनी अपना Upcoming IPO लाने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ अगले दो हफ्तों में लॉन्च हो सकता है. यह कंपनी कोल इंडिया की सब्सिडियरी है. अगर ऐसा होता है तो यह 2026 का पहला बड़ा पब्लिक इश्यू होगा.

कोल इंडिया बेचेगी अपनी हिस्सेदारी

बाजार में इस Upcoming IPO को लेकर काफी चर्चा है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस आईपीओ का साइज 1300 करोड़ रुपये होगा. कंपनी की प्री-लिस्टिंग वैल्यूएशन 13000 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा. इसका मतलब है कि कंपनी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी. कोल इंडिया इस आईपीओ के जरिए अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. यह करीब 46.57 करोड़ शेयरों के बराबर है.

यह भी पढ़ें:  शेयर बाजार: डिफेंस सेक्टर के इस स्टॉक ने दिया 284% रिटर्न, अब 502 रुपये तक जाएगा भाव

कर्ज मुक्त है यह सरकारी कंपनी

निवेशकों के लिए कंपनी की आर्थिक स्थिति जानना बेहद जरूरी है. बीसीसीएल एक कर्ज मुक्त कंपनी है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 14000 करोड़ रुपये रहा था. इस दौरान कंपनी ने 1240 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. कंपनी की नेट वर्थ भी बढ़कर 6551 करोड़ रुपये हो गई है. दो साल पहले यह 3791 करोड़ रुपये थी. यह कंपनी स्टील उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कोकिंग कोल का निर्माण करती है.

यह भी पढ़ें:  IPO News: त्योहारी सीजन में आ रहे हैं एक दर्जन से अधिक आईपीओ, 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

आईपीओ से पहले पूरी करनी होगी शर्त

इस Upcoming IPO को लाने के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और आईडीबीआई कैपिटल को जिम्मेदारी दी गई है. केफिन टेक्नोलॉजी को रजिस्ट्रार बनाया गया है. हालांकि कंपनी को अभी एक अहम काम पूरा करना है. बीसीसीएल को आईपीओ लाने से पहले 6 स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति करनी होगी. यह प्रक्रिया पूरी होते ही निवेशकों को दांव लगाने का मौका मिलेगा.

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News