शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

यूपी पुलिस: मेरठ में खाकी शर्मसार, लावारिश शव को दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका; वीडियो हुआ वायरल

Share

Meerut News: यूपी पुलिस (UP Police) का एक अमानवीय चेहरा मेरठ में दिखाई दिया है। पुलिसकर्मियों ने एक अज्ञात शव की जांच से बचने के लिए उसे दूसरे थाने के क्षेत्र में फेंक दिया। सोशल मीडिया पर इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो सामने आते ही पुलिस अधिकारियों ने कड़ा एक्शन लिया है। चौकी इंचार्ज समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है।

ई-रिक्शा से लावारिस शव को ठिकाने लगाया

वायरल वीडियो में यूपी पुलिस (UP Police) के कर्मी रात के अंधेरे में शव को ठिकाने लगाते दिख रहे हैं। लोहियानगर इलाके में पहले दो पुलिसवाले बाइक से आए। उनके पीछे शव लेकर एक ई-रिक्शा पहुंचा। उन्होंने शव फेंकने के लिए एक जगह चुनी। पुलिसकर्मियों ने लाश को रिक्शे से उतारकर एक बंद दुकान के बाहर छोड़ दिया। इसके बाद वे चुपचाप वहां से निकल गए।

यह भी पढ़ें:  दहेज उत्पीड़न: ऊना में पति और ससुराल पक्ष ने विवाहिता पर किया जानलेवा हमला, सात के खिलाफ मामला दर्ज

चौकी इंचार्ज और सिपाही सस्पेंड

इस घटना ने यूपी पुलिस (UP Police) की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एल ब्लॉक चौकी प्रभारी जितेंद्र और सिपाही राजेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही होमगार्ड रोहताश पर भी कार्रवाई हुई है। पुलिस विभाग ने मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:  घने कोहरे ने पूरी की उड़ानें: दिल्ली में रद्द हुईं 22 फ्लाइट्स, यात्रियों को भारी परेशानी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News