Uttar Pradesh News: आजमगढ़ जिले में खाकी फिर दागदार हुई है। यहां UP Police का एक हेड कांस्टेबल गांजा बेचते पकड़ा गया है। मामला देवगांव थाना क्षेत्र का है। आरोपी सिपाही का नाम दीपक चौधरी है। पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।
गश्त के दौरान खुली पोल
लालगंज चौकी इंचार्ज बीती रात टीम के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें एक गुप्त सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि हाईवे मोड़ के पास एक शख्स गांजा बेच रहा है। टीम तुरंत मौके पर पहुंची। वहां एक व्यक्ति राहगीरों को नशीला पदार्थ बेच रहा था। पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने खुद को UP Police का कर्मचारी बताया।
जेब से मिला 38 ग्राम गांजा
सीओ लालगंज की मौजूदगी में आरोपी की तलाशी ली गई। उसके पास से कागज की पुड़ियों में 38 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी दीपक वाराणसी के सारनाथ का रहने वाला है। वह यहां डाक पैरोकार के पद पर तैनात था। रक्षक ही भक्षक बनने से स्थानीय लोग भी हैरान हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
एसएसपी ने लिया सख्त एक्शन
एसएसपी डॉ अनिल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही को जेल भेज दिया गया है। कानून तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी। UP Police नियमावली के तहत विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। विभाग ने साफ किया है कि वर्दी की आड़ में अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
