शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

यूपी पुलिस: ‘इतना जूता लगाएंगे…’, बुजुर्ग महिला पर भड़कीं महिला दरोगा, वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज

Share

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला सब इंस्पेक्टर ने बुजुर्ग महिला के साथ जमकर अभद्रता की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला अधिकारी बुजुर्ग को जूते से मारने की धमकी देती सुनाई दे रही हैं। इस घटना के बाद यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया है। आरोपी महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभाग ने मामले में सख्त जांच के आदेश दिए हैं।

बुजुर्ग महिला को दी जूते से मारने की धमकी

यह पूरा मामला उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र का है। यहाँ तैनात महिला सब इंस्पेक्टर उमा अग्रवाल एक गांव में मुकदमे से जुड़ा नोटिस देने गई थीं। इसी दौरान वह अपना आपा खो बैठीं। वायरल वीडियो में वह बुजुर्ग महिला पर बुरी तरह चिल्ला रही हैं। वह कहती हैं, “सुनो मेरी बात, इतना जूता लगाएंगे कि शक्ल भूल जाओगी अपनी।” महिला अधिकारी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा कि वह उनके बाप की नौकर नहीं हैं। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया।

यह भी पढ़ें:  लखनऊ जेल: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर कैदी ने किया जानलेवा हमला, सिर पर लगे 10 टांके

उच्च अधिकारियों ने की सख्त कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया पर लोग यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने तुरंत एक्शन लिया है। आरोपी महिला दरोगा उमा अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वर्दी का रौब और जनता से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जांच पूरी होने पर दरोगा के खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  गंगा नदी: प्रयागराज में रील बनाते समय किशोर बहा, लोग बनाते रहे वीडियो; किसी ने नहीं की मदद
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News