शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

UP Police: फतेहपुर में नकली IPS बनकर ठगी, ‘पोर्न वीडियो’ के नाम पर पूरे गांव ने लूटा

Share

Uttar Pradesh News: फतेहपुर पुलिस ने एक बड़े साइबर रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साइबर सेल ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह UP Police के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को धमकाता था। हैरानी की बात यह है कि इस काले धंधे में लगभग पूरा गांव ही शामिल बताया जा रहा है।

फर्जी इंस्पेक्टर बनकर करते थे कॉल

ये ठग बिना किसी डिग्री के फर्जी आईपीएस और इंस्पेक्टर बन जाते थे। ये देश भर में आम लोगों को फोन करके डराते थे। इनका तरीका बेहद शातिर था। ये लोगों पर पोर्न वीडियो देखने का झूठा आरोप लगाते थे। फिर गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसों की उगाही करते थे। पुलिस काफी समय से इनके पीछे लगी थी। ये मोबाइल बंद करके गायब हो जाते थे।

यह भी पढ़ें:  जुकाम: 1 दिन में जुकाम कैसे ठीक करें? जानें लक्षण और राहत पाने के प्रभावी तरीके

पूरा गांव ही अपराध में शामिल

साइबर सेल ने सोमवार को इस नेटवर्क का खुलासा किया। मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी हुई। जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है। भगवानपुर गांव के करीब दो दर्जन लोग इस अपराध में शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि पूरा गांव ही साइबर ठगी का काम कर रहा है। UP Police की टीम अब कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड (CDR) खंगाल रही है। अन्य साथियों की तलाश जारी है।

लाखों की ठगी और गिरफ्तारी

इस गिरोह ने अब तक लोगों से लाखों रुपये ठगे हैं। पीड़ितों की शिकायत के बाद प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की। सर्विलांस की मदद से तीन मुख्य आरोपियों को दबोचा गया। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है। UP Police अब बाकी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। यह गिरोह फर्जी पुलिस बनकर लोगों को अपना शिकार बनाता था।

यह भी पढ़ें:  Punjab News: हिमाचल की महिला की नग्न लाश मिली, 3 साल की बेटी गुम; जानें क्या है मामला
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News