शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

UP News: मुजफ्फरनगर में मंत्री के घर पर हंगामा, दलित छात्रा के लापता होने पर बवाल; हिंदू संगठन कल करेंगे महापंचायत

Share

Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर में एक दलित किशोरी के लापता होने का Samachar तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस की ढीली कार्रवाई से नाराज हिंदू संगठनों ने शुक्रवार को बड़ा प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के घर का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ही धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एएसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और छात्रा को जल्द ढूंढने का भरोसा दिया।

11वीं की छात्रा 5 दिसंबर से है लापता

शहर कोतवाली के मिमलाना गांव से 5 दिसंबर को एक दलित छात्रा गायब हो गई थी। वह 11वीं कक्षा में पढ़ती है। कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इस Samachar से स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। इसी गुस्से को लेकर संयुक्त हिंदू मोर्चा के बैनर तले कार्यकर्ता मंत्री के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल शहर में नहीं थे, इसलिए प्रदर्शनकारियों की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। लोगों ने वहीं डेरा डाल दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें:  झारखंड: पलामू में आधी रात को भिड़े नक्सली और सुरक्षा बल, दो जवान शहीद; एक गंभीर रूप से घायल

लव जिहाद का आरोप और पुलिस का दावा

हंगामे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी एएसपी सिद्धार्थ मिश्रा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दूसरे समुदाय का युवक है और उसकी तलाश जारी है। वहीं, हिंदू संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताया है। नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर मामले को लटका रही है। यह Samachar पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:  अवैध धर्मांतरण: आगरा के बाद अलीगढ़ में धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश, 97 महिलाएं लापता; पुलिस सतर्क

13 दिसंबर को होगी महापंचायत

संयुक्त हिंदू मोर्चा के अध्यक्ष मनोज सैनी और विहिप नेता ललित माहेशवरी ने पुलिस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सनातनी बेटियों की सुरक्षा के लिए अब संगठन खुद सड़कों पर उतरेंगे। इसी कड़ी में स्वामी यशवीर महाराज ने 13 दिसंबर को मिमलाना गांव में पंचायत का एलान किया है। प्रदर्शन में शिवसेना, हिंदू जागरण मंच और विहिप के कई पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने प्रशासन से आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News