गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

यूपी न्यूज: लखनऊ में पीएम मोदी की बड़ी सौगात, मायावती के घर आई ‘नन्हीं परी’, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Share

Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का तोहफा दिया। उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया। उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद के घर बेटी का जन्म हुआ है। यूपी न्यूज में अपराध और राजनीति की खबरें भी सुर्खियों में हैं। अलीगढ़ में लव मैरिज करने वाले जोड़े ने जान दे दी। वहीं, सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी हुए हैं।

लखनऊ में पीएम मोदी और राष्ट्र प्रेरणा स्थल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी लखनऊ पहुंचे। उन्होंने यहां राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की मूर्तियों का अनावरण किया। यह कार्यक्रम अटल जी की 101वीं जयंती पर आयोजित हुआ। शहर में उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीएम करीब दो घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

मायावती के घर गूंजी किलकारी

बसपा प्रमुख मायावती के परिवार में खुशी का माहौल है। उनके भतीजे और पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि परिवार में नए सदस्य के आने से सब खुश हैं। समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है।

यह भी पढ़ें:  UP News: तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मुरादाबाद, पुलिस मुठभेड़ में 5 इनामी बदमाश गिरफ्तार

लव मैरिज का दुखद अंत

अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो साल पहले लव मैरिज करने वाले एक जोड़े ने आत्महत्या कर ली। पति ने सुबह और पत्नी ने शाम को फांसी लगाई। यह यूपी न्यूज का एक दुखद पहलू है। वहीं, अंबेडकरनगर में हत्या के आरोपी युवक का शव पेड़ से लटका मिला। उसकी पैंट पर सुसाइड नोट लिखा था। उसने खुद को निर्दोष बताया है।

द ग्रेट खली को पुलिस का नोटिस

मशहूर रेसलर द ग्रेट खली की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। 1500 करोड़ की ठगी के मामले में एसआईटी उन्हें तीसरा नोटिस भेजने की तैयारी में है। मुख्य आरोपी रवींद्रनाथ सोनी से जुड़े इस केस में खली ने अब तक जवाब नहीं दिया है। यह मामला कई देशों में फैली ठगी से जुड़ा है। पुलिस जल्द ही सख्त कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: टांडा मेडिकल कॉलेज में स्थानीय डॉक्टरों ने पहली रोबोटिक सर्जरी कर इतिहास रचा

गूगल से इलाज पड़ा भारी

गोरखपुर एम्स ने लोगों को चेतावनी दी है। गूगल और एआई से पूछकर दवा लेने वाले मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। पिछले 10 महीनों में त्वचा रोग विभाग में ऐसे 18 गंभीर केस आए हैं। गलत दवाओं के कारण मरीजों की हालत बिगड़ रही है। डॉक्टर बिना सलाह दवा न लेने की अपील कर रहे हैं।

मंत्री ने हस्तिनापुर को बताया श्रापित

योगी सरकार के मंत्री दिनेश खटीक ने अजीब बयान दिया है। उन्होंने हस्तिनापुर की धरती को श्रापित बताया। उन्होंने कहा कि वह यहां से तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। मंत्री के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है।

सीएम योगी की सुरक्षा होगी सख्त

गोरखपुर में सुरक्षा चूक के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। अब यूपी के हर जिले में सीएम योगी के लिए विशेष सुरक्षा टीम होगी। पुलिस मुख्यालय ने सभी एसएसपी को पत्र लिखा है। इसमें विशेष ट्रेनिंग वाली टीम तैनात करने का आदेश है। सुरक्षा व्यवस्था में अब कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News