सोमवार, जनवरी 5, 2026
0.4 C
London

UP News: ‘अब तुम आजाद हो…’ कैमरे के सामने छात्रा ने खाया जहर; वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Uttar Pradesh News: महोबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बीएससी की एक छात्रा ने कैमरे के सामने जहर खाकर जान दे दी। सुसाइड से पहले उसने आरोपी को वीडियो भेजा। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना UP News की सुर्खियों में छाई हुई है। छात्रा ने मरने से पहले कहा, “तुम चाहते थे ना मैं मर जाऊं, अब तुम आजाद हो।”

खौफनाक वीडियो और आखिरी संदेश

खरेला थाना क्षेत्र के चंदौली गांव की 21 वर्षीय छात्रा प्रिया ने यह खौफनाक कदम उठाया। वह बीएससी फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। मरने से पहले उसने अपना वीडियो रिकॉर्ड किया। इसमें वह जहर का पैकेट खोलकर खाती दिख रही है। उसने यह वीडियो आरोपी रामनरेश को भेजा। उसने आखिरी मैसेज में लिखा, “अब तुम्हारे मन का हो जाएगा, तुम आजाद हो।” UP News में इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: नशा खरीदने पहुंचे युवकों की ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

4 साल से कर रहा था परेशान

परिजनों ने बताया कि जरौली गांव का रामनरेश उसे 4 साल से परेशान कर रहा था। परिवार ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन तब समझौता हो गया था। इसके बाद भी आरोपी नहीं माना। वह प्रिया को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। जान देने से पहले प्रिया ने उसे दो बार कॉल भी किया था। जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने मौत को गले लगा लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस वायरल वीडियो और मोबाइल नंबर की जांच कर रही है। UP News के मुताबिक, परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें:  अवैध खनन: शाला पंचायत के उप प्रधान को भारी पड़ा अवैध खनन, माइनिंग विभाग ने ठोका 25,000 का जुर्माना

Hot this week

Related News

Popular Categories