शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

यूपी न्यूज: मुजफ्फरनगर में ‘सिंघम’ बने एसपी, बोले- पुलिस की 10 में से 9 गोली अपराधी के पैर में लगती हैं

Share

Uttar Pradesh News: मुजफ्फरनगर में पुलिस अधिकारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। यूपी न्यूज में चर्चा का विषय बने इस वीडियो में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ‘सिंघम’ अंदाज में नजर आए। उन्होंने मंच से अपराधियों को खुली चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस को कमजोर समझने की भूल न करे। पुलिस अगर 10 गोली चलाती है, तो 9 सीधे अपराधी के पैर में लगती हैं।

सिस्टम से बड़ा कोई नहीं

यातायात माह के समापन समारोह में एसपी सिटी ने सख्त लहजे में बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस एक पुरानी और मजबूत संस्था है। आप थोड़ी देर के लिए पुलिस को चकमा दे सकते हैं, लेकिन बच नहीं सकते। एक चौराहे से भागने पर पुलिस आपको अगले चौराहे पर पकड़ लेगी। उन्होंने साफ कहा कि कोई भी व्यक्ति सिस्टम से बड़ा नहीं होता है। उनका यह अंदाज यूपी न्यूज और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Puri Murder Case: पुरी में जिंदा जलाई नाबालिग लड़की की दिल्ली एम्स में हुई मौत, इलाज के लिए किया था एयरलिफ्ट

फिल्मी दुनिया और हकीकत में फर्क

सत्यनारायण प्रजापत ने युवाओं को रील और रियल लाइफ का अंतर समझाया। उन्होंने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री सच्चाई को पूरी तरह बदल देती है। युवा दोस्तों के साथ ‘चिल’ करने के चक्कर में नियम तोड़ते हैं। इसी मस्ती में कई बार जिंदगी हाथ से निकल जाती है। उन्होंने कार्यक्रम में स्क्रीन पर एक गाना चलवाकर फिल्मी भ्रम और पुलिस की हकीकत को समझाया।

दिखावटी दिलेरी काम नहीं आती

एसपी सिटी ने एक डीजीपी के बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि किसी खास ब्रांड की गाड़ी में बैठने से इंसान दिलेर नहीं हो जाता। असली दिलेरी खून में होती है, बाजार में नहीं मिलती। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा नियमों को मानने में ही सबकी भलाई है। पुलिस का रिकॉर्ड अपराधियों के खिलाफ बहुत सख्त रहा है।

यह भी पढ़ें:  ED ने तमिलनाडु में उजागर किया बड़ा स्कैम: नौकरी के बदले लिए जाते थे लाखों रुपये
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News