बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

UP News: तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मुरादाबाद, पुलिस मुठभेड़ में 5 इनामी बदमाश गिरफ्तार

Share

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस को अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। जिले के कटघर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने गोकशी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। UP News में आज मुरादाबाद पुलिस की यह साहसिक कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।

जंगल में हुई पुलिस से मुठभेड़

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सुबह करीब सात बजे मुखबिर से खास सूचना मिली थी। सूचना थी कि कुछ लोग पिकअप वाहन में गोकशी के इरादे से जा रहे हैं। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई। टीम ने रफातपुर अंडरपास के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की। उन्होंने अपनी गाड़ी जंगल की तरफ दौड़ा दी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: पॉक्सो मामले में चुराह विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ी; जानें पूरा मामला

फायरिंग के बाद दबोचे गए आरोपी

कीचड़ में गाड़ी फंसने के बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान नसीम उर्फ गजरा नाम के बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से घेराबंदी करके पांच लोगों को पकड़ लिया। इनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। यह खबर UP News के क्राइम सेक्शन में प्रमुखता से देखी जा रही है।

पुराने मामलों में भी थे वांटेड

पूछताछ में आरोपियों की पहचान हो गई है। घायल नसीम मूंढापांडे का रहने वाला है। उसके अलावा पुलिस ने नसीम के भाई फईम, नदीम, कसीम और मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 17 दिसंबर को रामगंगा किनारे हुई गोकशी की घटना भी कबूल कर ली है। पुलिस ने इनके पास से तमंचे, कुल्हाड़ी और पिकअप गाड़ी बरामद की है। नसीम पर पहले से 19 मुकदमे दर्ज हैं। कोर्ट में पेशी के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  ग्रेटर नोएडा: महिला की संदिग्ध हालतों में जलकर हुई मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप; पति गिरफ्तार
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News