Uttar Pradesh News: बाराबंकी जिले से चिकित्सा जगत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब (YouTube) देखकर महिला का ऑपरेशन कर दिया। इस लापरवाही के कारण महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह UP News पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के समय डॉक्टर शराब के नशे में धुत था। घटना के बाद से क्लीनिक संचालक और उसका साथी फरार हैं। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या और SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
20 हजार में तय हुआ था सौदा
घटना बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र की है। डफरापुर निवासी फतेह बहादुर की पत्नी मुनिशरा रावत को पेट दर्द की शिकायत थी। पति उसे लेकर कोठी बाजार स्थित ‘श्री दामोदर औषधालय’ पहुंचा। यहां ज्ञान प्रकाश मिश्रा और विवेक मिश्रा ने जांच के बाद पथरी बताई। ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपये में बात तय हुई। आरोप है कि पैसे लेने के बाद ज्ञान प्रकाश ने शराब पी। इसके बाद उसने मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखते हुए सर्जरी शुरू कर दी।
नशे में काट दीं पेट की नसें
मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि डॉक्टर ने नशे की हालत में गलत चीरा लगा दिया। यूट्यूब देखते-देखते उसने मुनिशरा के पेट की कई नसें काट दीं। गलत ऑपरेशन के कारण महिला की हालत बिगड़ गई। अगले दिन शाम को तेज दर्द उठा और अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर लगते ही आरोपी ज्ञान प्रकाश और विवेक वहां से भाग निकले। इस UP News ने अवैध क्लीनिकों की पोल खोल दी है।
अस्पताल पर नोटिस चस्पा
सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एल.बी. गुप्ता ने अवैध अस्पताल का निरीक्षण किया। वहां नोटिस चस्पा कर एक हफ्ते में जवाब मांगा गया है। थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं। महिला दलित समाज से थी, इसलिए SC/ST एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
