शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

यूपी न्यूज: क्रिकेट कोच की घिनौनी करतूत, टीम में चयन के नाम पर खिलाड़ियों से किया कुकर्म; गिरफ्तार होते ही लगा गिड़गिड़ाने

Share

Uttar Pradesh News: वाराणसी में खेल जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। भेलूपुर पुलिस ने एक क्रिकेट कोच को गिरफ्तार किया है। यह कोच अपनी हवस मिटाने के लिए मासूम खिलाड़ियों को शिकार बनाता था। यूपी न्यूज की सुर्खियों में आए इस मामले में आरोपी कोच पर नाबालिग खिलाड़ियों के साथ कुकर्म करने का गंभीर आरोप है। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने लगा।

अंडर-14 टीम में चयन का झांसा

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने मामले की जानकारी दी। आरोपी की पहचान मुरारी लाल उर्फ गौतम गोड़ के रूप में हुई है। वह मूल रूप से जंसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह सीर गोवर्धनपुर में बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देता था। आरोपी कोच ने अपनी ऊंची पहुंच का दावा किया। उसने 14 और 15 साल के दो किशोरों को उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट टीम में चयन कराने का लालच दिया।

यह भी पढ़ें:  सुप्रीम कोर्ट: दिल्ली की जहरीली हवा पर चिंता, पंजाब-हरियाणा से पराली जलाने पर कार्रवाई का ब्योरा मांगा

मेडिकल चेकअप के बहाने शोषण

कोच की दरिंदगी की कहानी बेहद डरावनी है। उसने यूपी न्यूज में चर्चित इस कांड को मेडिकल चेकअप के बहाने अंजाम दिया। उसने पहले एक किशोर को चेकअप के लिए बुलाया और उसके साथ कुकर्म किया। इसके बाद उसने दूसरे किशोर को निशाना बनाया। आरोपी ने दूसरे छात्र के साथ लगातार तीन दिन तक गलत काम किया। इससे छात्र की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई।

मां के सामने खुली पोल

पीड़ित छात्र की हालत बिगड़ने पर उसकी मां उसे अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों की जांच के दौरान छात्र ने रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने भेलूपुर थाने में कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी और चौकी प्रभारी विकास कुमार मिश्रा शामिल थे।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: मंडी में बादल फटने से तबाह हुआ आरंग गांव, जानें कैसे बची लोगों की जान

आदतन अपराधी है कोच

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। वह साल 2021 में भी जेल जा चुका है। उस समय उसने केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी की थी। तब भी उस पर एक किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप लगा था। उसकी इन गंदी हरकतों की वजह से उसकी पत्नी ने उसे तलाक दे दिया था। यूपी न्यूज के अनुसार, वह अक्सर किशोरों को ही अपना शिकार बनाता था।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News