शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

UP News: घर में घुसकर दलित परिवार पर जानलेवा हमला, बहू और बेटे का सिर फोड़ा; SC ST एक्ट में मामला दर्ज

Share

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के दन्नाहार थाना क्षेत्र में दबंगई का एक बड़ा मामला सामने आया है। भागपुर गांव में पड़ोसियों ने एक दलित परिवार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दलित दंपति और उनकी पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना स्थानीय UP News की सुर्खियों में है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर दलित उत्पीड़न और मारपीट की धाराएं लगाई गई हैं।

अवैध हथियारों से लैस होकर आए आरोपी

पीड़ित अंकित ने पुलिस को हमले की पूरी जानकारी दी। अंकित के मुताबिक, वह अपनी पत्नी के साथ घर के अंदर मौजूद था। तभी गांव के ही दबंग संजीव, सूरज और संजय वहां आ धमके। उनके साथ दीपांशु, वैभव, प्रत्यूष और अंकित यादव भी थे। सभी आरोपी अवैध हथियारों से लैस थे। उन्होंने घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अंकित पर सीधा हमला बोल दिया। इस UP News घटना से इलाके में तनाव है।

यह भी पढ़ें:  वायरल वीडियो: 19 मिनट के MMS ने मचाई सनसनी, लड़की की आत्महत्या के दावे का सच आया सामने

बीच-बचाव करने पर महिलाओं को पीटा

हमले में अंकित का सिर फट गया और खून बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसकी पत्नी और पुत्रवधू कशिश आगे आईं। दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। आरोपियों ने पुत्रवधू और पत्नी के साथ भी जमकर मारपीट की। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटने लगे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने सातों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:  Phasellus dapibus lectus et eros vehicula pharetra in sed nulla
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News