बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

Unnao Rape Case: सेंगर को जमानत मिलते ही इंडिया गेट पर रो पड़ी पीड़िता, कहा- अब जान का खतरा

Share

Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने चर्चित Unnao Rape Case में बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सशर्त जमानत दे दी है। अदालत ने उनकी सजा को अपील लंबित रहने तक सस्पेंड कर दिया है। इस फैसले से पीड़िता और उसका परिवार गहरे सदमे में है। न्याय की मांग को लेकर पीड़िता ने इंडिया गेट पर प्रदर्शन किया। उसे अब अपनी और परिवार की सुरक्षा का डर सता रहा है।

सजा सस्पेंड, लेकिन अभी जेल में रहेंगे सेंगर

हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर को राहत जरूर दी है, लेकिन वे अभी जेल से बाहर नहीं आएंगे। दरअसल, पीड़िता के पिता की कस्टोडियल डेथ मामले में उन्हें 10 साल की सजा मिली है। उस केस में उन्हें बेल नहीं मिली है। Unnao Rape Case में मिली राहत के साथ कोर्ट ने कई शर्तें लगाई हैं। सेंगर को पीड़िता के घर से 5 किलोमीटर दूर रहना होगा। उन्हें दिल्ली में ही रहना होगा और पीड़िता या उसकी मां को धमकी नहीं देनी होगी।

यह भी पढ़ें:  Ayodhya: राम मंदिर आंदोलन के नायक राम विलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक

इंडिया गेट पर फूट-फूट कर रोई पीड़िता

जमानत की खबर मिलते ही पीड़िता, उसकी मां और एक्टिविस्ट योगिता भयाना इंडिया गेट पहुंच गईं। वे वहां धरने पर बैठ गईं और फैसले का विरोध किया। पीड़िता वहां रोते हुए बोली कि यह फैसला अन्याय है। उसने कहा कि देश की बेटियां ऐसे कैसे सुरक्षित रहेंगी? हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कुछ देर बाद उन्हें वहां से हटा दिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन बस में बैठाया और वहां से ले गई।

‘आत्महत्या का ख्याल आया, सुप्रीम कोर्ट जाऊंगी’

पीड़िता ने अपना दर्द बयां करते हुए गंभीर बातें कहीं। उसने कहा कि फैसला सुनकर मन में आत्महत्या का ख्याल आया था, लेकिन परिवार के लिए रुक गई। पीड़िता का आरोप है कि चुनाव के चलते सेंगर को बेल मिली है, ताकि उसकी पत्नी चुनाव लड़ सके। उसने ऐलान किया है कि वह Unnao Rape Case में आए इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। परिवार को डर है कि सेंगर के बाहर आने की आहट से ही उनकी जान को खतरा बढ़ गया है।

यह भी पढ़ें:  अमृतसर: 15 नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खाली कराई बिल्डिंग

2017 में हुई थी हैवानियत

यह मामला साल 2017 का है। उस वक्त नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर कुलदीप सेंगर ने रेप किया था। इस केस के दौरान पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। बाद में एक एक्सीडेंट में पीड़िता के रिश्तेदार भी मारे गए थे। साल 2019 में कोर्ट ने सेंगर को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अब हाईकोर्ट के ताजा फैसले ने इस केस को फिर से चर्चा में ला दिया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News