शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

अंडरआर्म्स बोटॉक्स: जानें पसीने की बदबू से छुटकारा पाने का टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद का सीक्रेट

Share

Celebrity News: टीवी एक्ट्रेस और फैशन इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने अंडरआर्म्स केयर रूटीन के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेती हैं जिससे उनकी बगलों से पसीने की बदबू नहीं आती। यह जानकारी सुनकर कई लोग हैरान रह गए।

क्या है अंडरआर्म्स बोटॉक्स?

बोटॉक्स को आमतौर पर चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए जाना जाता है। लेकिन मेडिकल साइंस में इसका उपयोग एक्सिलरी हाइपरहाइड्रोसिस (अत्यधिक पसीना आना) के इलाज में भी किया जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें बगलों से सामान्य से ज्यादा पसीना निकलता है।

यह भी पढ़ें:  Ranveer Singh: 'धुरंधर' पर पाकिस्तान में बवाल, बलूच बोले- मगरमच्छ कह कर हमारा अपमान किया

बोटॉक्स कैसे काम करता है?

बोटॉक्स इंजेक्शन पसीने की ग्रंथियों को नियंत्रित करने वाली नसों के संकेतों को ब्लॉक कर देता है। इससे पसीना आना कम हो जाता है। कम पसीने का मतलब है कम बैक्टीरिया और फिर कम बदबू। यह ट्रीटमेंट 6-8 महीने तक प्रभावी रहता है।

किन लोगों के लिए है फायदेमंद?

  • जिन्हें अत्यधिक पसीना आता है
  • जिनके कपड़ों पर पसीने के दाग बन जाते हैं
  • जो सामाजिक मिलनसारिता में शर्मिंदगी महसूस करते हैं
  • जिन्हें बार-बार डिओड्रेंट लगाने की जरूरत पड़ती है
यह भी पढ़ें:  Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की 'साल की सबसे खूनी लव स्टोरी' का ट्रेलर हुआ रिलीज

क्या हैं साइड इफेक्ट्स?

  • इंजेक्शन वाली जगह पर हल्का दर्द या सूजन
  • बहुत कम मामलों में मांसपेशियों में कमजोरी
  • गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को नहीं करवाना चाहिए

उर्फी जावेद ने अपने इस खुलासे से एक बार फिर साबित किया कि सेलिब्रिटीज अपने ब्यूटी रूटीन के मामले में हमेशा आगे रहते हैं। बोटॉक्स ट्रीटमेंट उन लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो अत्यधिक पसीने और उससे होने वाली शर्मिंदगी से परेशान हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News