Una News: ऊना के सलोह में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां डोहरू मंडली की आड़ में आए चार शातिर लोगों ने घर में घुसकर लूटपाट की वारदात का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि पड़ोस की महिला को चोरों के इरादों की भनक लग गई और उसने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
हालांकि शातिरों ने जिस घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया उसका मालिक बेहोश पाया गया है।
दो आरोपियों को गांव पालकवाह में पकड़ा
चश्मदीद महिला ने बताया कि जिला भर में चल रहे 9 दिवसीय धार्मिक समागम के तहत विभिन्न मंडलियां घर द्वार पर जाकर देवी देवताओं का गुणगान करते हुए कार सेवा लेती हैं। उनके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में करीब चार लोग मंडली की आड़ में घुस गए।
काफी देर तक इन लोगों की घर में मौजूदगी से महिला को उन पर शक हो गया जिसके बाद वह वहां गई और उसे वारदात का पता चला। महिला ने अंदर से सामान निकाल रहे व्यक्ति को घसीट कर बाहर निकाला और हल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर चारों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इन चारों की तलाश शुरू कर दी और उनमें से दो आरोपियों को गांव पालकवाह में काबू करके सलोह ले आये और इस मामले की सूचना स्थानीय पंचायत को दी।