Mandi News: प्राकृतिक आपदा से प्रभावित व राहत राशि से वंचित किसानों व बागवानों से संबन्धित ज्ञापन आज संत राम अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश मनरेगा व निर्माण एवं सर्व कामगार संगठन की अध्यक्षता में तहसीलदार नितीश कुमार को दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिन किसान व बागबान परिवारों की खेती किसानी मकानो व गौशालाओं इत्यादि का बड़े पैमाने पर प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है। इनका पुनः मूल्यांकन किया जाये तथा जिन प्रभावित परिवारों को जानबूझ कर के प्रशासन ने नजरंदाज किया हुआ है। उनके नुकसान का दोबारा से मौका निरीक्षण किया जाए। जो राहत राशि से महरूम रह गए हैं।
ज्ञापन में ये भी मांग की गई है कि प्राकृतिक आपदा से जो परिवार प्रभावित हुए हैं। जिन्हें राहत राशि व तिरपाल तथा खाद्य सामाग्री इत्यादि वितरित की गई है। उस सूची को सार्वजनिक किया जाये और सूचियों को पंचायत व पटवार सर्कल व तहसील व उप तहसील के कार्यालय के बाहर लगाए जाये। ताकि लोगों को सारी जानकारी मिल सके और जिन कर्मचारी व अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने प्रभावितों की सूची को बनाने में गड़बड़ की है। उन पर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि उपरोक्त मांगों पर 1 सप्ताह के अंदर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो हमारे संगठन को प्रभावित लोगों व अन्य जन संगठनों के साथ मिलकर के जनांदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
इस दौरान नारी सभा की अध्यक्षा राधा देवी ग्रामीण कामगार संगठन की अध्यक्षा ग्राम पंचायत माणी पार्वती देवी संगठन के सदस्य हेत राम, केशव राम दिले राम चमन लाल गुड्डी देवी, अनूप राम मीना कुमारी, गंगा देवी, रीता देवी, रूप लाल डिने राम आदि कई आदि कई गणमान्य व्यक्ति साथ थे।