Una News: चंड़ीगढ़-धर्मशाला हाई-वे पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से डबल सडक़ सिंगल में तब्दील होकर रह गई है। बेशक हाई-वे पर दोनों तरफ डबल सडक़े बनाई गई है, लेकिन दुकानदारों द्वारा सडक़ तक अतिक्रमण किए जाने से सडक़ सिकुड कर रह गई है। आलम यह है कि पैदल राहगीरों का सडक़ पर चलना खतरे से खाली नहीं रह गया है। सबसे ज्यादा खराब हालत ऊना मुख्यालय पर देखने को मिल रही है।
जहां पर दुकानदारों द्वारा तो अतिक्रमण किया ही गया है। वहीं, शॉपिंग सहित अन्य काम के लिए ऊना आने वाले वाहन सवार भी सडक़ों पर ही वाहन पार्क कर रहे है। वाहन चालक कई-कई घंटे सडक़ पर ही वाहन खड़ा रखते है। इसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वालों को पेश आ रही है। हालांकि एनएच विभाग ने हाल ही में अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान भी छेड़ा था और जेसीवी मशीनों के जरिये अतिक्रमण भी उठाया गया था, लेकिन अब वहीं पुरानी कहानी देखने को मिल रही है।
ऊना कालेज से लेकर लालसिंगी तक, रेड़ लाईट चौक से लेकर क्षेत्रीय अस्पताल तक जगह-जगह अतिक्रमण देखने को मिल रहा है। संतोषगढ़-ऊना सडक़ मार्ग पर भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों का सामान सडक़ पर ही सजा रखा है। ऐसे में आए दिन सडक़ हादसे हो रहे है। अगर कोई आम व्यक्ति दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने को कहता है तो ये उल्टा उससे ही उलझ पड़ते है। ऊना के वरिष्ठ नागरिकों ने कई बार अतिक्रमण के मुददे को पुलिस व जिला प्रशासन के पास उठाया है, लेकिन अभी तक लोगों को इससे राहत नहीं मिल पाई है।
ऊना मुख्यालय पर रोजाना भारी तादाद में लोग मिनी सचिवालय सहित अन्य कार्यालय में काम करवाने आते है। कई लोग अपने वाहनों को सडक़ पर ही पार्क कर रहे है। हालांकि नगर परिषद ऊना द्वारा एमसी पार्क, आयुर्वेदिक अस्पताल के समीप व मेन बाजार में तीन पार्किंग स्थल बनाए गए है। जहां पर करीब 500 के गाडिय़ां पार्क करने की सुविधा है। इसके बावजूद ऊना में शॉपिंग करने आने वाले लोग अपने वाहन पार्किंग में न खड़ा कर दुकान के आगे ही खड़ा करना अपनी शान समझ रहे है। वहीं, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने कहा कि पुलिस प्रशासन नियमों की अवहेलना करने वालों पर समय-समय पर कार्रवाई अमल में ला रहा है। पुलिस नियमों की अवहेलना करने वालों से सख्ती से पेश आ रही है। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा।
गलत पार्किंग के चलते ऊना में लग रहा जाम
ऊना की सडक़ों पर वाहन चालकों द्वारा सडक़ पर वाहन पार्क करने के चलते आए दिन ऊना में लंबा जाम देखने को मिल रहा है। वाहन चालकों को ऊना शहर से निकलना चुनौती बन जाता है।
अतिक्रमण हटाने में नप हुआ फेल
ऊना शहर में सडक़ किनारे रेहड़ी फहटी को हटाने में नगर परिषद के प्रयास सार्थक नहीं हो पा रहे है। नगर परिषद द्वारा कभी कभार रेहड़ी फहड़ी वालों के चालान काट अपने कर्तव्य से इतिश्री की जा रही है। कुछ दिनों के बाद फिर से रेहड़ी फहडी वाले फिर से अपनी दुकानदारी सजा लेते है।
कोई भी विभाग अतिक्रमणकारियों पर नहीं कर पा रहा कार्रवाई
ऊना शहर में अतिक्रमण के चलते दिन पर दिन भयावह स्थिति बन रही है। अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन, नप, एनएच व पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पा रही है। जिसके चलते लोगों को सडक़ पर पैदल चलना भी दुश्वार बना हुआ है।