शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

सहकारी सभा घोटाला: ऊना में बदोली समिति में 4.84 करोड़ का गबन, जानें कैसे हुआ खुलासा

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सहकारी सभा घोटाला एक बार फिर चर्चा में है। बदोली कृषि सेवा सहकारी सभा में 4.84 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने समिति के निलंबित सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। यह जिले में एक महीने के भीतर तीसरा बड़ा घोटाला है।

ऑडिट में खुलासा

बदोली कृषि सेवा सहकारी सभा के अध्यक्ष स्वर्ण चंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि समिति के खातों की जांच में भारी अनियमितताएं पाई गईं। वर्ष 2000 से 2022 तक के विशेष ऑडिट और 2022-24 के वार्षिक ऑडिट में पूर्व सचिव विपन कुमार द्वारा 4.84 करोड़ रुपये का गबन करने का पता चला। ऑडिट रिपोर्ट में फर्जी दस्तावेजों और अनुचित निकासी के जरिए इस राशि की हेराफेरी का जिक्र है।

यह भी पढ़ें:  रोजगार सृजन: मोदी सरकार ने 10 सालों में 17 करोड़ लोगों को दी सरकारी नौकरियां; सुरेश कश्यप

फर्जीवाड़े का आरोप

अध्यक्ष स्वर्ण चंद ने आरोप लगाया कि विपन कुमार ने वित्तीय लेनदेन में फर्जी दस्तावेज बनाकर सभा को आर्थिक नुकसान पहुंचाया। प्रबंधक कमेटी ने आरोपी को नोटिस जारी कर गबन की राशि वापस करने को कहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई।

पुलिस जांच शुरू

ऊना के पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने पुष्टि की कि सहकारी सभा घोटाला मामले में पूर्व सचिव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले की तह तक जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें:  बीरभूम में जमीन विवाद: हसीन जहां और बेटी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज, वायरल वीडियो में दिखी मारपीट
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News