शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

उमंग सिंघार: भैंस के आगे बीन बजाकर बीजेपी के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन, जानें क्या बोले नेता प्रतिपक्ष

Share

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया। 29 जुलाई 2025 को कांग्रेस विधायकों ने ‘भैंस के आगे बीन’ बजाकर सरकार की निष्क्रियता पर तंज कसा। यह प्रदर्शन OBC आरक्षण, बेरोजगारी और लाड़ली बहना योजना जैसे मुद्दों पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ था।

प्रतीकात्मक प्रदर्शन की शुरुआत

भोपाल में विधानसभा परिसर में सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के सामने जमा हुए। उमंग सिंघार के नेतृत्व में उन्होंने तख्तियां लहराईं, जिन पर लिखा था, “भैंस बन गई सरकार।” बांसुरी और भैंस की तस्वीरों के साथ नारेबाजी की गई। प्रदर्शन का मकसद सरकार को जनता के सवालों का जवाब देने के लिए मजबूर करना था।

यह भी पढ़ें:  छठ पर्व विशेष: जानें सूर्य देव के तीन टुकड़े कैसे हुए और कहां बने प्रसिद्ध मंदिर

बीजेपी पर तीखा हमला

उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के मुद्दों पर मौन है। उन्होंने OBC आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई और लाड़ली बहना योजना के अधूरे वादों पर सवाल उठाए। सिंघार ने चेतावनी दी कि अगर सरकार जवाब नहीं देगी, तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन तेज करेगी। उन्होंने सरकार को “लोकतंत्र का अपमान” करने वाला बताया।

कांग्रेस की प्रमुख मांगें

कांग्रेस ने OBC आरक्षण लागू करने, जातिगत जनगणना कराने, बेरोजगारी कम करने, किसानों के लिए कर्ज माफी और MSP गारंटी, पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने और लाड़ली बहना योजना के 3,000 रुपये के वादे को पूरा करने की मांग की। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार जनता के हक की बात सुनने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें:  जोधपुर कांड: अंधविश्वास के चलते चार मौसियों ने की 17 दिन के नवजात की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

बीजेपी का जवाबी हमला

बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदर्शन को “नौटंकी” करार दिया। प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि सरकार OBC आरक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रख रही है। लाड़ली बहना योजना से लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है। बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने कमलनाथ की अनुपस्थिति पर तंज कसते हुए कांग्रेस की एकता पर सवाल उठाए।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News