UK Board Result : उत्तराखंड बोर्ड 12वीं में तनु चौहान ने किया टॅाप, दूसरे नंबर पर रहीं हिमानी
1 – तनु चौहान, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, यूएसनगर – 97.60 प्रतिशत
2 – हिमानी, जीजीआईसी चिनियालीसौड़, उत्तरकाशी – 97.00 प्रतिशत
3 – राज मिश्रा, एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएसनगर – 96.60 प्रतिशत
उत्तराखंड बोर्ड: हाईस्कूल में सुशांत टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड 2023 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। देहरादून में शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने और रामनगर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल की घोषणा की। हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। दूसरे स्थान पर 98.80 अंकों के साथ संयुक्त रूप से ऋषिकेश देहरादून के आयुष सिंह रावत और रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के रोहित पांडे रहे। टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड बोर्ड: हाईस्कूल में सुशांत टॉपर, इंटर में तनु ने मारी बाजी
उत्तराखंड बोर्ड 2023 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। देहरादून में शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने और रामनगर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षाफल की घोषणा की। हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। दूसरे स्थान पर 98.80 अंकों के साथ संयुक्त रूप से ऋषिकेश देहरादून के आयुष सिंह रावत और रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के रोहित पांडे रहे। टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में जसपुर ऊधमसिंहनगर की तनु चौहान ने 97.60 फीसदी अंक पाकर प्रदेश टॉप किया। वहीं, दूसरे स्थान रही उत्तरकाशी की हिमानी 97 फीसदी अंक पाए। सितारगंज ऊधमसिंहनगर की राज मिश्रा 96.60 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। बता दें कि इस वर्ष प्रदेश के 1253 केंद्रों में परीक्षा करवाई गई। हाईस्कूल में 132115 और इंटरमीडिएट में 127324 सहित कुल 259439 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थीं। परीक्षाफल को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा।
UK Board Result 2023 Live: उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में तनु चौहान ने किया टॉप
उत्तराखंड की 12वीं की परीक्षा में तनु चौहान ने 97.60 अंक के साथ टॉप किया है।
1- तनु चौहान, आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, यूएसनगर – 97.60 प्रतिशत
2 – हिमानी, जीजीआईसी चिनियालीसौड़, उत्तरकाशी – 97.00 प्रतिशत
3 – राज मिश्रा, एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएसनगर – 96.60 प्रतिशत
UK Board Result 2023 Live: उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के टॉपर
1 – सुशांत चंद्रवंशी, बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम टिहरी गढ़वाल- 99 प्रतिशत
2 – आयुष सिंह रावत, एसवीएमआईसी आवास विकास ऋषिकेश, देहरादून – 98.80
– रोहित पांडे, एसवीएमआईसी रुद्रपुर, यूएसनगर – 98.80 प्रतिशत
3 – शिल्पी, बीएचएचवीएम कंदीसौड़ छम टिहरी गढ़वाल – 98.60 प्रतिशत
– शौर्य, तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, यूएस नगर – 98.60 प्रतिशत
UK Board Result 2023 Live: 10वीं में 85.17 प्रतिशत तो 12वीं में 80.98% बच्चे सफल
UK Board Result 2023 Live: सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल में किया टॉप
UK Board : उत्तराखंड बोर्ड 10वीं- 12वीं का रिजल्ट आज, ऐसे करें चेक
16 मार्च से छह अप्रैल तक बोर्ड की परीक्षाएं हुई थीं। 29 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य चला। इसके बाद से ही परिणाम जारी करने की तैयारियां की गई थीं। बोर्ड की वेबसाइट में परीक्षार्थी अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।
UK Board Result 2023 Live : 12वीं में भी बजा था लड़कियों का डंका
UK Board Result 2023 Live : 2022 में 12वीं की परीक्षा में करीब एक लाख 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 85.38 रहा। वहीं, 79.74 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की थी। कुल 82.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे थे। पिछले साल यानी 2022 में 10वीं और 12वीं के नतीजे 6 जून को घोषित किए गए थे।
UK Board Result 2023 Live : 2022 में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन
2022 में कक्षा 10 की परीक्षाओं में 1 लाख 27 हजार से अधिक छात्र उपस्थित हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 77.47 प्रतिशत रहा। लड़कों की तुलना में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया। परीक्षा में शामिल 84.06 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं। वहीं, 71.12 प्रतिशत लड़के सफल हुए।
UK Board Result 2023 Live : एसएमएस के जरिए भी चेक करें रिजल्ट
उत्तराखंड के दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को अपने परिणामों को ऑनलाइन एक्सेस करते समय तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो उनके पास एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट जानने की भी सुविधा है।
SMS से ऐसे करें चेक:
चरण 1: अपने मोबाइल डिवाइस पर एसएमएस एप्लिकेशन में जाएं।
चरण 2: कक्षा 10 के के रिजल्ट का पता लगाने के लिए “UK10” टाइप करें और उसके बाद एक स्पेस और अपना रोल नंबर लिखें।
चरण 3: कक्षा 12वीं के लिए “UK12” टाइप करें और उसके बाद एक स्पेस और अपना रोल नंबर लिखें।
चरण 4: 5676750 नंबर पर एसएमएस भेजें।
चरण 5: इसके बाद उस मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए परिणाम बता दिया जाएगा।
UK Board Result 2023 Live : 2.5 लाख से अधिक बच्चों ने दिया था परीक्षा
UK Board Result 2023 Live : UBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 2,59,437 उम्मीदवार शामिल हुए थे। 10वीं की परीक्षा में कुल 1,32,115 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 1,27,324 छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।
Uttarakhand UK Board Result 2023 Live : ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जारी होगा रिजल्ट
कल उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जारी होगा। दोनों कक्षाओं के लिंक अलग अलग दिखाई देंगे।
UK Board Result 2023 Live: यूके बोर्ड रिजल्ट के बाज 10वीं 12वीं मार्कशीट में चेक करें ये डिटेल्स
– उम्मीदवार का नाम
– उम्मीदवार का रोल नंबर
– जन्म तिथि
– स्कूल का नाम
– प्रत्येक विषय के लिए अंक
– कुल मार्क्स
– अंतिम परिणाम
– अंतिम टिप्पणी
UK Board Result 2023 Live: 10वीं पास करने के बाद कतई न करें ये गलतियां
UK Board Result 2022: 10वीं पास करने के बाद छात्र-छात्राओं को अपने करियर को लेकर अहम फैसला लेना होगा। इस अहम पड़ाव पर बहुत से छात्र गलती कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें पूरे करियर में भुगतना पड़ता है। यहां हम बता रहे हैं वो चीजें जिससे स्टूडेंट्स को बचना चाहिए।
निर्णय लेने के दौरान इन बातों पर गौर करना चाहिए-
– रुचि को दें प्राथमिकता
– जुनून का आकलन करें
– अपनी शक्तियों और कमजोरियों का विश्लेषण करें
– सही करियर विकल्प की पहचान करें
– दूसरों की मदद लें
– ज्यादा कंफ्यूजन हो तो करियर काउंसलर से बात कर स्ट्रीम चुनें
– लोगों की नहीं करें परवाह
– अपने वरिष्ठ / अभिभावक / शिक्षक के साथ चर्चा करें।
– अभिभावकों को भी बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।
UK Board Result 2023 Live: यहां चेक कर सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
यूके बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित होने के बाद उत्तराखंड बोर्ड कार्यालय रामनगर की आधिकारिक वेबसाइट http://www.ubse.uk.gov.in व http://www.uaresults.nic.in पर रिजल्ट जारी किए जाएंगे। यहां रोल नंबर डालकर स्टूडेंट्स अपना