शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

UIDAI: 2025 के अंत तक लॉन्च होगा नया ई-आधार मोबाइल ऐप, केंद्र सरकार ने दिए निर्देश

Share

New Delhi News: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जल्द ही एक नया ई-आधार मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इस मोबाइल ऐप को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार इस ऐप को साल 2025 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

नए मोबाइल ऐप की तैयारी

UIDAI वर्तमान में नए मोबाइल एप्लीकेशन पर काम कर रहा है। यह ऐप आधार धारकों के लिए विभिन्न सेवाओं को और अधिक सुविधाजनक बनाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि यह एप्लीकेशन यूजर्स को बेहतर सुरक्षा और उपयोगिता प्रदान करे। इससे आधार संबंधित सभी कार्यों में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें:  छठ पूजा हादसा: बिहार में नदियों ने ली 86 लोगों की जान, कई परिवारों में मातम

डिजिटल सुविधाओं में होगा इजाफा

नया ई-आधार ऐप डिजिटल इंडिया पहल को और मजबूत करेगा। यह उपयोगकर्ताओं को आधार से जुड़ी सभी जानकारियां एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगा। ऐप में सुरक्षा के उन्नत मानकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे यूजर्स का डाटा सुरक्षित रहेगा और सेवाएं तेज गति से मिलेंगी।

आधार सेवाओं में होगा सुधार

इस नए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आधार अपडेशन, डाउनलोड और अन्य सेवाएं आसान हो जाएंगी। UIDAI का उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है। यह ऐप आधार संबंधित सभी कार्यों को स्मार्टफोन के जरिए संपन्न करने में सक्षम होगा। इससे लोगों को समय और श्रम की बचत होगी।

यह भी पढ़ें:  Anthropic: Microsoft और Nvidia के निवेश से 350 अरब डॉलर पहुंचा वैल्यूएशन, पढ़ें इन्वेस्टमेंट की हर डिटेल
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News