
एटीएम कार्ड का क्लोन कर रुपये निकालने वाले हरियाणा के दो शातिर गिरफ्तार
मंडी: मंगलवार को साइबर सेल की टीम ने एटीएम कार्ड क्लोन कर पैसे निकालने वाले हरियाणा के दो शातिर युवाओं को एटीएम के अंदर से ही धर दबोचा है। एटीएम कार्ड क्लोन कर ये शातिर अभी तक जिला में लाखों रुपए की चपत लोगों को लगा चुके हैं। साइबर सेल की टीम ने बैंक अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं की मदद से इन्हें धर दबोचा है। ये शातिर बड़ी चालाकी से एटीएम से पैसे निकाल रहे व्यक्ति के पीछे खड़े हो जाते थे और उनका कार्ड क्लोन कर लेते थे और फिर दूसरे दिन उस अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे।