Spain News: दक्षिणी स्पेन में रविवार की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां दो हाई-स्पीड ट्रेनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई है. हादसा इतना भयानक था कि ट्रेनों के कई डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
पटरी से उतरी ट्रेन और हो गई टक्कर
यह दर्दनाक हादसा कॉर्डोबा शहर के पास अदमूज इलाके में हुआ. मलागा से राजधानी मैड्रिड जा रही एक हाई-स्पीड ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई. उसी समय दूसरी तरफ से आ रही एक अन्य ट्रेन उससे टकरा गई. दूसरी ट्रेन मैड्रिड से हुएल्वा जा रही थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई. राहतकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला.
300 लोग थे सवार, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
अंडालूसिया प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैन्ज ने स्थिति की गंभीरता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में करीब 300 यात्री सवार थे. अब तक 73 घायलों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से कुछ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. प्रशासन को डर है कि मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.
मुश्किल हालात में मसीहा बने स्थानीय लोग
यह हादसा एक बेहद दुर्गम इलाके में हुआ है. नागरिक सुरक्षा प्रमुख मारिया बेलेन मोया रोजास ने बताया कि वहां तक पहुंचना काफी मुश्किल है. राहत टीमों को क्षतिग्रस्त डिब्बों तक जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे कठिन समय में स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए. गांव के लोग पीड़ितों के लिए कंबल और पानी लेकर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी राहत मिली है.
ट्रेन सेवाएं ठप, यूरोपीय संघ ने जताया दुख
यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने सोशल मीडिया पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि वह कॉर्डोबा से आ रही इस भयानक खबर पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं, रेलवे विभाग (ADIF) ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है. मैड्रिड और अंडालूसिया के शहरों के बीच सोमवार को ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी.

