Bilaspur News: राष्ट्रीय राजमार्ग 105 स्वारघाट-नालागढ़-पिंजौर पर बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्वारघाट से करीब चार किलोमीटर दूर उंटपुर स्थान पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए और दो महिलाएं घायल हो गईं। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
घायल महिलाओं को इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा
जानकारी के अनुसार कार नंबर (सीएच 01 सीई 5807) नालागढ़ की ओर जा रही थी, जबकि दूसरी कार नंबर (एचपी 21ए 9916) स्वारघाट की ओर आ रही थी, जब ये दोनों कारें उंटपुर स्थान पर पहुंची तो इनमें जोरदार टक्कर हो गई। मोड़ पर आमने-सामने टक्कर हो गई। एचपी 21ए 9916 कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो महिलाएं घायल हो गईं।
जबकि दूसरी कार में सवार लोग ठीक बताए जा रहे हैं। दो घायल महिलाओं इशिता और रंजना देवी का इलाज सीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस में किया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी जोघों की टीम मौके पर पहुंच गई है।