शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

ट्रंप की भारत नीति: अमेरिका में ही टैरिफ को लेकर रिपब्लिकन नेताओं ने शुरू की आलोचना, जानें किसने क्या कहा

Share

World News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ की उन्हीं की पार्टी के सदस्यों ने जमकर आलोचना की है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली और अर्थशास्त्री जेफ्री सैक्स ने चेतावनी दी है कि इस कदम से अमेरिका और भारत के रिश्तों पर गंभीर असर पड़ सकता है।

निक्की हेली की चेतावनी

निक्की हेली ने स्पष्ट कहा कि अमेरिका का वास्तविक विरोधी चीन है, भारत नहीं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ चीन जैसा व्यवहार करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हेली ने आगाह किया कि अगर अमेरिका और भारत के संबंध खराब हुए तो चीन इसका पूरा फायदा उठाएगा।

यह भी पढ़ें:  दुबई एयर शो में भारतीय लड़ाकू विमान तेजस दुर्घटनाग्रस्त, क्रैश का वीडियो हुआ वायरल

रणनीतिक साझेदारी को खतरा

हेली ने एक पत्रिका में लिखे लेख में कहा कि एशिया में शांति बनाए रखने के लिए भारत का साथ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच संबंध टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं और इन्हें तुरंत सुधारने की जरूरत है।

जेफ्री सैक्स की राय

प्रोफेसर जेफ्री सैक्स ने भी ट्रंप के इस कदम की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे एक बड़ी रणनीतिक भूल करार दिया। सैक्स ने कहा कि इससे अमेरिका पर भारत का भरोसा कम हुआ है और इसका दीर्घकालिक नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  प्रधानमंत्री मोदी: राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ड्रैगन और हाथी को साथ लाने पर दिया जोर, जानें किन मुद्दों पर बनी सहमति

ब्रिक्स देशों को मिली मजबूती

अर्थशास्त्री सैक्स के अनुसार, ट्रंप के इस कदम ने भारत को रूस और चीन के और करीब ला दिया है। इससे ब्रिक्स देशों को मजबूती मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि अब टैरिफ हटाने से भी अमेरिका की छवि भारत में पहले जैसी नहीं हो पाएगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News