26.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

ट्रक ऑपरेटर यूनियन एलपीजी सप्लाई को बाधित करने का दुस्साहस न करें, अन्यथा पुलिस लेगी कड़े कदम: डीजीपी की चेतावनी

Click to Open

Published on:

Una News: डीजीपी संजय कुंडू ने शुक्रवार को अपने ऊना जिला के दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन पुलिस लाइंस में पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई की समीक्षा की।

Click to Open

इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। पुलिस लाइंस में मीडिया से बातचीत के दौरान डीजीपी संजय कुंडू ने पुलिस विभाग द्वारा इस वर्ष आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ अवैध खनन नशा तस्करी और अन्य तमाम मामलों में की गई कार्रवाई का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।

हाईकोर्ट में मामला चल रहा है कानून का सम्मान करना जरूरी

डीजीपी ने कहा कि प्रदेश के सीमांत जिला ऊना के रायपुर में स्थित आईओसीएल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट से पुलिस द्वारा प्रदेशभर में रसोई गैस की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा विरोध स्वरूप सप्लाई को बाधित करने के चलते पुलिस इन गाड़ियों को एस्कॉर्ट कर रही है। हर हाल में पुलिस सप्लाई को सुचारू रखने के लिए प्रतिबद्ध है। ट्रक ऑपरेटर यूनियन एलपीजी सप्लाई को बाधित करने का दुस्साहस न करें। अन्यथा पुलिस इस यूनियन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।

उन्होंने कहा कि यूनियन के अध्यक्ष के खिलाफ हाईकोर्ट में अदालत की अवमानना का मामला चल रहा है। ऐसे में यूनियन को कानून का सम्मान करते हुए इस मामले में अनैतिक गतिविधियों से परहेज करना चाहिए।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open