Shimla News: पुलवामा मुठभेड़ में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह को हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है। इससे पहले चिनार कोर मुख्यालय में श्रद्धांजलि समारोह हुआ। इसमें कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल विवेक डोगरा और अन्य ने शहीद जवान पवन कुमार को श्रद्धांजलि दी।
वह 27 फरवरी को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के पुलवामा जिले में पदगामपोरा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए थे। सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि शहीद सिपाही पवन कुमार हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की तहसील रामपुर के पिठित गांव के निवासी थे।
उनके परिवार में मां भाजून दासी हैं। शहीद की पार्थिव देह को पैतृक गांव भेजा गया है, जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और उनकी गरिमा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।
ऑपरेशन की शुरुआत में ही सिपाही का हुआ था आतंकियों से आमना-सामना
प्रवक्ता ने बताया कि संयुक्त ऑपरेशन की शुरुआत में ही आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सिपाही पवन कुमार का आतंकवादियों से आमना-सामना हुआ था, जिसमें वह बहादुरी से लड़ते हुए घायल हो गए।
इसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के डीआईजी एसकेआर ने बताया था कि जिस दौरान जवान का आतंकियों के साथ आमना सामना हुआ उसी दौरान पहले आतंकवादी को मार गिराया गया था।