35.1 C
Delhi
गुरूवार, 21 सितम्बर,2023

1300 वीआईपी नंबरों की नीलामी से परिवहन विभाग को हुई 6 करोड़ की आय: मुकेश अग्निहोत्री

- विज्ञापन -

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department) को राज्य में VIP नंबरों की नीलामी से 6 करोड़ रुपए की आय हुई है। यह रकम 1300 VIP नंबरों की नीलामी (Auctioning VIP Numbers) से जुटाई गई है।

यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली मिलन कार्यक्रम के दौरान दी।

- विज्ञापन -

उन्होंने बताया कि राज्य की आय बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है और इसी सिलसिले में HRTC की बसों में कूरियर सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी धाम (Chintapurni Temple) में मंदिर न्यास द्वारा आरंभ की गई सुगम दर्शन प्रणाली से जहां श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने में सुविधा हुई है, वहीं इससे मंदिर न्यास को 35 लाख रुपए की अतिरिक्त आय हुई है, जो कि मंदिर न्यास की दैनिक आय में 15.7 की वृद्धि है।

सुगम दर्शन के लिए लगते हैं 1100 रुपए

गौरतलब है कि चिंतपूर्णी मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए 1100 रुपए फीस निर्धारित की है। इसके तहत पांच लोगों तक के समूह को बाबा माई दास सदन से मंदिर की लिफ्ट तक ई-वाहन द्वारा मुफ्त में आने-जाने की सुविधा के अलावा लिफ्ट के माध्यम से माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने का अवसर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए केवल 50 रुपए फीस निर्धारित की गई है।

- विज्ञापन -

सभी गारंटियां पूरी करेगी सरकार

मुकेश ने कहा कि सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में दी गई 10 गारंटियों (10 Guarantees of Himachal Govt) को पूरा करने के लिए कृतसंकल्पित है। ओपीएस बहाली की गारंटी पूरी हो चुकी है। अन्य गारंटियों को भी चरणबद्ध तरीके से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। हरोली क्षेत्र की पानी की आवश्यकताओं के विषय में बोलते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कि इस क्षेत्र में बड़ी सिंचाई तथा पेयजल योजनाओं के निर्माण के साथ-साथ क्षेत्र में भूमिगत जल को बढ़ाने के लिए 11 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र में पहले से बनाए गए 122 तालाबों को रिचार्ज करने के लिए 58 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार