गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

ट्रेन: पटरी पर मौत का तांडव! गरीब रथ से टकराई बाइक, परिवार के 5 लोगों की गई जान

Share

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक ट्रेन हादसा सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पार करते समय पांच लोगों की कटकर मौत हो गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। यह सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे। तभी सामने से आ रही एक्सप्रेस ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

गरीबरथ एक्सप्रेस की चपेट में आया परिवार

पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार शाम को घटी। रौजा रेलवे स्टेशन के पास पैदल रास्ते से बाइक सवार पटरी पार कर रहे थे। उसी समय लखनऊ की तरफ से गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। रफ्तार तेज होने के कारण बाइक सवारों को बचने का मौका नहीं मिला। ट्रेन की जोरदार टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बाइक पर बैठे पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  चेन ज़ी: कंबोडिया के रहस्यमय उद्योगपति पर अमेरिका ने लगाए बड़े आरोप, 14 अरब डॉलर के बिटकॉइन जब्त

साढू के घर से लौट रहे थे मृतक

मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी के निवासी सेठपाल और उनकी पत्नी पूजा के रूप में हुई है। साथ में उनके दो मासूम बच्चे भी थे। उनके अलावा सेठपाल का साढू हरिओम भी बाइक पर था। एक बाइक पर पांच लोग सवार होकर जा रहे थे। वे निगोही से अपने गांव वनका लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह खौफनाक हादसा हो गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी टीम के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेलवे ट्रैक पर यातायात अब सामान्य कर दिया गया है। इस ट्रेन दुर्घटना ने एक हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़ें:  जातिवाद: शिमला के कुपवी में दलित युवक के साथ मारपीट, जातिसूचक शब्द भी कहे; मामला दर्ज
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News