शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पठानकोट-मंडी हाईवे पर भूस्खलन से यातायात ठप, वाहन चालकों ने भागकर बचाई जान

Share

Himachal News: जोगेंद्रनगर उपमंडल में भारी बारिश के कारण पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन ने भारी अव्यवस्था पैदा कर दी। घट्टा से गुम्मा तक कई स्थानों पर पहाड़ दरकने से सड़क पर मलबा और विशाल पत्थर आ गिरे।

यातायात पर भारी प्रभाव

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरे मलबे ने वाहन चालकों को जान बचाकर भागने पर मजबूर कर दिया। कुछ वाहनों पर पत्थर गिरने से हल्की क्षति हुई, लेकिन कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घट्टा, गदियाड़ा और नागचला क्षेत्र में यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: 95 हजार में बिका 15 महीने का बकरा, केरल के फार्म में होगी ब्रीडिंग

2 घंटे तक बंद रहा राजमार्ग

घट्टा क्षेत्र में चीड़ के विशाल पेड़ गिरने से एनएच करीब 2 घंटे तक बंद रहा। स्थानीय लोगों ने पेड़ हटाने का प्रयास किया, लेकिन मशीनरी की मदद से ही मार्ग साफ किया जा सका। खीर गंगा घाट मोड़ पर भी पत्थर गिरने से खतरा बना रहा।

प्रशासन की चेतावनी

एसडीएम बैजनाथ संकल्प गौतम ने बताया कि बारिश को लेकर पूरे उपमंडल में अलर्ट जारी किया गया है। एनएचएआई के इंजीनियर अंकित ने चेतावनी दी कि बारिश जारी रहने से भूस्खलन का खतरा अभी टला नहीं है।

यह भी पढ़ें:  हिंदी समाचार: डलहौजी में भालू ने घर में घुसकर की चोरी, CCTV देख उड़े होश

स्थानीय निवासियों में दहशत

गुम्मा क्षेत्र में पहाड़ दरकने से आसपास के आवासीय इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। कोटरोपी, उरला और द्रंग में कीचड़ फैलने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। प्रशासन ने मलबा हटाकर यातायात बहाल कर दिया है, लेकिन स्थिति अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News