International News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रेड टैरिफ की घोषणा की। भारत से आयात पर 25% शुल्क 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। व्यापार समझौते पर सहमति न बनने से यह कदम उठाया गया। ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर उच्च टैरिफ लगाता है। भारतीय निर्यात, खासकर ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स और रत्न-आभूषण क्षेत्र प्रभावित होंगे। भारत सरकार ने वार्ता तेज करने की बात कही।
ट्रंप का पूर्व संकेत
ट्रंप ने पहले ही ट्रेड टैरिफ की चेतावनी दी थी। मंगलवार को उन्होंने कहा कि समझौता न होने पर भारत को 20-25% टैरिफ देना पड़ सकता है। अमेरिका ने भारत सहित कई देशों को 1 अगस्त तक की समयसीमा दी थी। ट्रंप ने भारत को “अच्छा दोस्त” बताया, लेकिन उच्च टैरिफ की नीति पर नाराजगी जताई। अगस्त के दूसरे हफ्ते से वार्ता फिर शुरू होगी।
व्यापार वार्ता की स्थिति
भारत और अमेरिका लंबे समय से ट्रेड टैरिफ पर बातचीत कर रहे हैं। कई दौर की चर्चा के बावजूद सहमति नहीं बनी। भारत ने कृषि और डेयरी क्षेत्रों में रियायत देने से इनकार किया। ट्रंप ने कहा कि भारत अन्य देशों से ज्यादा टैरिफ वसूलता है। भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सकारात्मक रुख दिखाया, लेकिन राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता दी। वार्ता सितंबर तक संभावित है।
अन्य देशों पर टैरिफ
ट्रेड टैरिफ के तहत अमेरिका ने कई देशों पर शुल्क लगाए। फिलीपींस पर 19%, इंडोनेशिया पर 19%, जापान पर 15%, और यूके पर 10% टैरिफ है। चीन के साथ समझौते के बाद टैरिफ 145% से घटकर 30% हुआ। कनाडा और मैक्सिको को यूएसएमसीए के तहत छूट मिली। भारत पर 25% टैरिफ और रूस से ऊर्जा खरीद के लिए अतिरिक्त दंड लागू होगा।
