Himachal News: हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ होने के बाद फिर सभी चीजें पटरी पर लौटनी शुरू हो गई है। लोगों को राहत देने के लिए सभी टीमें प्रयास कर रही है। वहीं विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक कोटी तक फिर से डेढ़ माह बाद नैरोगेज लाइन पर टॉय ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है।
इस ट्रेन के संचालन से टकसाल, गुम्मण रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले लोगों को बड़ी राहत रेलवे बोर्ड की और से दी गई है। पहले चरण में कालका से कोटी के बीच ट्रैक क्लीयर हुआ है। ट्रैक के क्लीयर हो जाने के बाद सोमवार को कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक ट्रेन का सफल ट्रायल भी हुआ।
सफल ट्रायल के बाद बाद रेलवे बोर्ड की ओर से दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया था। गौर रहे कि जुलाई माह में हुई बारिश के बाद ट्रैक पर काफी नुकसान हुआ था। ट्रेनों की यह रहेगी सारणी: यह ट्रेन कालका से सुबह 7:00 बजे और 07:55 पर कोटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।